rajasthanone Logo
Pre Wedding Shoot Locations In Jaipur: शादी के मौसम के साथ प्री वेडिंग शूट मैं वृद्धि आने लगती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं जयपुर की उन लोकेशन के बारे में जो प्री वेडिंग शूट के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

Pre Wedding Shoot Locations In Jaipur: आज के समय में प्री वेडिंग फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का चलन काफी तेजी पर है। कपल्स शादी से पहले अच्छी-अच्छी लोकेशन पर जाकर अपना फोटो शूट और वीडियो शूट करवाते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी ही लोकेशन के बारे में जो इन दिनों कपल्स को काफी पसंद आ रही है। हम बात कर रहे हैं जयपुर की। 

जयपुर में लोकप्रिय प्री वेडिंग लोकेशंस

जयपुर के आसपास की कई जगह प्री वेडिंग शूट के लिए कपल्स की पसंदीदा जगह बनती जा रही हैं। कपल अक्सर जवाहर सर्किल, हवा महल, सुरम्य जल महल का बांध, आमेर मावठा और नाहरगढ़ किले खोपड़ी वेडिंग शूट्स के लिए चुनते हैं। यें जगह इतनी खूबसूरत हैं कि यहां प्री वेडिंग शूट्स करते वक्त आप अपने आप को राजा महाराजाओं से काम नहीं समझेंगे।  जयपुर में प्री वेडिंग शूट के लिए पैकेज लगभग ₹30000 से शुरू होता है। हालांकि यह बजट ड्रोन वीडियोग्राफी, स्पेशल लाइटिंग, कॉस्ट्यूम आदि चीजों पर आधारित होता है। 

अल्बर्ट हॉल और पत्रिका गेट

सभी प्री वेडिंग शूट लोकेशंस में अल्बर्ट हॉल और पत्रिका गेट लोगों की पहली पसंद है। पूरे साल यहां पर कपल्स का तांता लगा रहता है। शादी के मौसम में यहां पर और भी ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है। हालांकि अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के अंदर शूटिंग करना मना है लेकिन इसके बाहर आसपास की जगह में जैसे रामनिवास गार्डन में फोटो सेशन कर सकते हैं। 
प्री वेडिंग शूट के दौरान न केवल कपल्स अपने मोमेंट कैप्चर करते हैं बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी काफी मदद मिलती है। इस नई ट्रेंड के चलते जयपुर में फोटोग्राफर, मेकअप आर्टिस्ट और इवेंट प्लानर के लिए अवसरों में तेजी देखी गई है।  पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आमेर पैलेस, जंतर मंतर और हवा महल जैसी जगहों पर शूटिंग के लिए ₹5000 का शुल्क लिया जाता है।

ये भी पढ़ें...लहसुन की चटनी खाने में स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी होती है फायदेमंद, यहां जाने बनाने का तरीका

5379487