Global Employability Test Report: राजस्थान राज्य के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि ईटीएस व्हीबॉक्स वैश्विक रोजगार योग्यता परीक्षण (गेट) की ओर से जारी स्किल्स रिपोर्ट में पूरे भारत में राजस्थान महिलाओं को रोजगार संसाधन देने की सूची में सबसे पहले नंबर पर है। जारी लिस्ट के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को कुल 89.38 प्रतिशत रोजगार संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 71.43 फीसदी के साथ ही गुजरात, दिल्ली 51.85 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है और केरल 51.25 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर है।
क्रिटिकल थिंकिंग की लिस्ट में राजस्थान दूसरे नंबर पर
वहीं क्रिटिकल थिंकिंग की लिस्ट के अनुसार राजस्थान 43 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है। सबसे पहला स्थान यूपी ने 45 फीसदी के साथ हासिल किया है। वहीं मध्य प्रदेश 42 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है।
गेट द्वारा जारी की गई स्किल्स रिपोर्ट
ईटीएस व्हीबॉक्स वैश्विक रोजगार योग्यता परीक्षण यानी गेट की ओर से जारी स्किल्स रिपोर्ट में पहली बार देश के राज्यों की कौशल क्षमता की स्थिति सामने आई है। बता दें कि गेट यानी ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट एक प्रकार का प्रतिष्ठित मूल्यांकन है, जो देश और विदेश के विद्यार्थियों व पेशेवरों के रोजगार कौशल का मूल्यांकन कर हर साल लिस्ट जारी करता है।
ये भी पढ़ें:- Indian Railway: भारतीय रेलवे ने दिया राजस्थान को नया तोहफा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिखाई स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी
गणितीय कौशल में सबसे आगे यूपी
80.12 परसेंट के साथ यूपी गणितीय कौशल में सबसे पहले है। वहीं इस लिस्ट में दूसरा स्थान में एमपी 74.26 प्रतिशत के साथ है और पंजाब 73.80 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 71.98 फीसदी है।
युवाओं को रोजगार के मामले में यह प्रदेश आगे
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में एक बार फिर यूपी 92.20 परसेंट के साथ पहले नंबर पर है। वहीं मध्य प्रदेश 91.15 फीसदी के साथ दूसरे और कर्नाटक 81.89 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है।