Isarda Dam: राजस्थान के दौसा जिले के कुल 1256 गांवों और 6 शहरों में खुशी की लहर छा गई है। दरअसल, जिले के ईसरदा बांध का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सीएम के आदेश पर मिशन मोड पर बांध के निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है। बता दें कि डेम के पियर्स और गेटों का काम हो चुका है और मिट्टी के बांध का कुछ कार्य ही बचा हुआ है।
जल संसाधन विभाग द्वारा जुलाई तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। इससे आमजन के लिए इस साल मानसून के दौरान बांध में दल संग्रहीत किया जाएगा। जिससे दौसा जिले के 1079 ग्रामों और सवाई माधोपुर के 177 गांवों को पीने के पानी की सुविधा मिल सकेगी।
इन बांधों में होगी पेयजल की आपूर्ति
बता दें कि राम जल सेतु लिंक परियोजना के तहत ईसरदा बांध से छितोली, बुचारा, रामगढ़ आदि बांधों में पानी भेजा जाएगा। इसकी मदद से बांधो के आसपास के इलाकों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। साथ ही लोगों को गर्मी में पानी की कमी नहीं होगी।
इस संबंध में जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा के आदेश पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्य को देजी से पूरा किया जा रहा है। ईसरदा बांध परियोजना से गांवों और शहर के लोगों को सुरक्षित पेयजल सुविधा मिल सकेगी। वहीं गांवों में भूजल स्तर बढऩे से कुएं भी रिचार्ज किए जा सकेंगे।
1038 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है बांध
बनास नदी पर हो रहे ईसरदा बांध का निर्माण दो चरणों में पूरा किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से कुल 1038 करोड़ 65 लाख रूपए खर्च किए जा रहे है। पहले चरण में भराव स्तर आरएल 262 मीटर यानी 10.77 टीएमसी का कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में 262 मीटर तक पानी संग्रहित किया जाएगा।