rajasthanone Logo
Rajasthan Fuel Surcharge: राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरईआरसी) के आदेश पर विद्युत निगम द्वारा निर्देश जारी किया गया है। जिसके अनुसार बिजली उपभोक्ताओं से अब बेस फ्यूल सरचार्ज के रूप में प्रति यूनिट 28 पैसे की वसूली की जाएगी।

Rajasthan Fuel Surcharge: राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि प्रदेश में अब सभी बिजली उपभोक्ताओं से बेस फ्यूल सरचार्ज के रूप में प्रति यूनिट 28 पैसे की वसूली की जाएगी। गौरतलब है कि अब तक प्रति यूनिट 57 पैसे की वसूली की जाती थी। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरईआरसी) के आदेश पर विद्युत निगम द्वारा यह बदलाव किया गया है। लेकिन फिलहाल तय मापदंड से अधिक हो चुकी वसूली को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। 
 
पिछले साल पारित हुआ था टैरिफ 2024-25 का आदेश

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 26 जुलाई 2024 को राजस्थान की तीनों डिस्कॉम की टैरिफ याचिकाओं पर नियामक आयोग द्वारा टैरिफ 2024-25 के लिए आदेश पारित किया गया था। इसके बाद वास्तविक फ्यूल सरचार्ज के आंकड़े आने तक प्रोविजनल आधार पर ’बेस फ्यूल सरचार्ज’ वसूलने की मंजूरी दी गई है। आरईआरसी द्वारा स्वीकृत 4.24 रुपए प्रति यूनिट की औसत बिजली खरीद लागत को देखते हुए बेस फ्यूल सरचार्ज वसूली को मंजूरी दी गई है। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Traffic Police: रामनवमी शोभायात्रा के चलते जयपुर यातायात में हुआ बड़ा बदलाव, जानें नई व्यवस्थान
 
इनको छोड़कर सबसे वसूला जाएगा बेस फ्यूल सरचार्ज

बेस फ्यूल सरचार्ज सब्सिडी के हकदार उपभोक्ताओं को छोड़कर हर एक कैटेगरी के उपभोक्ताओं से यह सरचार्ज वसूला जाएगा। मई के बिजली बिलों से पूरे साल तक यह सब्सिडी वसूली जाएगी। फिलहाल चौथी तिमाही (जनवरी 25 से मार्च 25) के लिए कोई निर्देश नहीं दिए गए है। पिछले साल के वास्तविक ईंधन अधिभार के औसत के आधार पर 28 पैसे प्रति यूनिट की गणना की जाएगी। 
 उपभोक्ताओं को कैसे होगा लाभ 

मान लीजिए यदि किसी के घर की बिजली खपत 100 यूनिट है तो ऐसे में उपभोक्ता को फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 57 रुपए अधिक देने पड़ते थे। लेकिन अब सरकार की ओर से इसे आधा कर 28 रूपए कर दिया गया है। इससे आमजन को लाभ मिलेगा। लाखों में बिजली बिल आने वाले उपभोक्ताओं को भी राहत मिली है।

5379487