rajasthanone Logo
Rajasthan farmer news: विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत जयपुर सहकारिता क्षेत्र में सहकारी समितियों की भंडारण क्षमता को मजबूती देने के लिए 100 अन्न भंडार का निर्माण किया जाएगा।

Rajasthan farmer news: राजस्थान के किसानों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के अंतर्गत जयपुर सहकारिता क्षेत्र में सहकारी समितियों की भंडारण क्षमता को मजबूती मिलेगी। इससे किसानों को सही दाम मिलने से लेकर उपज सुरक्षित रखने की सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई उपज को भी इसमें सुरक्षित रखा जाएगा। 

100 गोदामों का किया जाएगा निर्माण
राजस्थान में आगामी जून माह तक ग्राम सहकारी समितियों (जीएसएस) के स्तर पर 500 मीट्रिक टन क्षमता के कुल 100 अन्न भंडारों का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल प्रदेश में 8 हजार ग्राम सहकारी समितियां मौजूद हैं, लेकिन इनके पास अभी जमीन उपलब्ध नहीं। इसलिए जहां जमीन उपलब्ध है वहां अन्न भंडार का निर्माण किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जमीन उपलब्ध हो जाए तो जीएसएम स्तर पर अन्न भंडार के गोदामों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी: देश की टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

नए वित्तीय साल होगा 150 गोदामों का निर्माण 
आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में 500 मीट्रिक क्षमता के 100 और 250 मीट्रिक क्षमता के 50 गोदामों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए राम सेवा सहकारी समिति व क्रय-विक्रय समितियों को 33 करोड़ रुपए का बजट दिया जाएगा। साथ ही 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100 मीट्रिक टन की क्षमता के अन्न भंडार का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि इस समय सहकारी समिति के पास 6 हजार मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता मौजूद है। 

किसान सुरक्षित रख सकेंगे अपनी उपज
इन गोदामों में किसान अपनी उपज को सुरक्षित रख सकेंगे। इससे फसलों की काफी कम दामों पर बिक्री रूक जाएंगी और किसानों को उनके उपज का अच्छा दाम मिल सकेगा। साथ ही खरीद केन्द्रों तक और फिर वेयरहाउस व उचित दर दुकानों तक खाद्यानों के परिवहन में होने वाले व्यय में भी किसानों को लाभ होगा।

5379487