rajasthanone Logo
DA Hike 2025: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा देते हुए सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते यानी डीए में 2% की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इससे राज्य के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

DA Hike 2025: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के मौके पर राजस्थान सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की ओर से सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते यानी डीए में 2% की बढ़ोतरी की गई है। इस आदेश के बाद से राज्य के सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता व महंगाई राहत दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कुल 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। 
 
राज्‍य कर्मचारियों का डीए हुआ 55% 

जानकारी के लिए बता दें कि महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी से राज्य कर्मचारियों का डीए अब 55% हो गया है। पहले राजस्थान के राज्य कर्मचारियों का डीए 53% था। कर्मचारियों और पेंशनर्स के हित में फैसला देते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के कल्याण व उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस निर्णय से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा। साथ ही पेंशनर्स को मिलने वाली राशि में भी बढ़ोतरी होगी। 

ये भी पढ़ें:- Four Lane Under bridge: राजस्थान के इस जिले में रेलवे बनाएगा फोरलेन अंडरब्रिज, जानिए कितने लोगों को मिलेगा फायदा 
 
ट्वीट कर सीएम ने दी जानकारी

सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साक्षा करते हुए सीएम ने लिखा कि “नए साल विक्रम संवत (2082) एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2025-26 के खास मौके पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान की है। इस फैसले के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देय होगी। इस फैसले राज्य के कुल 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। 
 
वर्ष में दो बार सरकारी कर्मचारियों का लगता है डीए 

बता दें कि साल में दो बार सरकारी कर्मचारियों का डीए लगता है। जनवरी व जुलाई के आधार पर सरकार की ओर से डीए बढ़ाया जाता है। डीए की घोषणा मार्च और अक्टूबर में की जाती है। इस दौरान इनमें बकाया राशि जीपीएफ में भी जमा की जाती है। अगले माह से डीए के बढ़े पैसे सैलरी में जोड़े जाते है।

5379487