rajasthanone Logo
Rajasthan farmer news: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के किसानों के लिए सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसके अनुसार बैंक द्वारा भजनलाल सरकार की पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के तहत किसानों को ब्याज अनुदान की छूट दी जाएंगी।

Rajasthan farmer news: राजस्थान के हनुमानगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जिले के सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक बैंक की ओर से राज्य सरकार की पहले से चलती आ रही पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के तहत 9 मार्च 2025 तक जिले के कुल 128 किसानों को 18.47 लाख की ब्याज अनुदान की छूट दी जा चुकी है।

ब्याज अनुदान में मिलेगी राहत 
हनुमानगढ़ और नोहर में स्थित बैंक की दोनों शाखाओं द्वारा कुल 718 किसानों को 103.04 लाख रुपए के ब्याज अनुदान की राहत 31 मार्च 2025 से पहले दी जाएंगी। 

ये भी पढ़ें:- खनन माफियाओं पर राजस्थान सरकार सख्त: 1 जुलाई से लागू होगा नियम..जानें पूरी खबर

किसी के बहकावे में ना आएं किसान- बैंक  
हनुमानगढ़ शाखा के किसान समय पर अपना ब्याज चुकाते है। समय-समय पर मिलने वाली सरकारी योजना का भी लाभ किसानों को मिलता रहता है। लेकिन अभी भी अवधिपार राशि में से 5 करोड़ रुपए नोहर व भादरा पंचायत समिति इलाके में बकाया हैं। जिसकी वसूली ना होने के कारण इस क्षेत्र के किसानों को सरकारी योजना के लाभ नहीं मिल पाते है। बैंक द्वारा नोहर क्षेत्र के किसानों से अपील की गई है कि वे किसी के बहकावे में न आएं और अपनी ब्याज जमा करवाएं और नया ऋण लेकर ब्याज अनुदान योजना का फायदा उठाएं। 

कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
सही समय पर ब्याज चुकाने वाले किसान राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है। आगे चलकर यदि वे किसी डिफाल्टर ऋणी की लिस्ट में आते है तो वे इस योजना के लाभ से चूक जाएंगे। इसलिए किसान बैंक से लिया हुआ पैसा समय पर चुकाएं और सरकार की योजना का फायदा उठाएं। बता दें कि अब तक कुल 121 ऋणियों को करीब 15 लाख रुपए ब्याज अनुदान का लाभ मिल चुका है। वहीं 31 मार्च तक 718 लोगों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।

5379487