rajasthanone Logo
Goram Ghat: अगर आप राजस्थान जाए तो गोरम घाट जाना ना भूलिएगा। आज के स्टेशन बात करेंगे उसे जगह के बारे में जिसे राजस्थान का छोटा कश्मीर भी कहा जाता है। आईए जानते हैं यहां की खास बात।

Goram Ghat: अगर आप दुनिया की खूबसूरती के अलग-अलग रंग देखना चाहते हैं तो एक बार राजस्थान जरूर आए। खूबसूरती के मामले में राजस्थान अंतरराष्ट्रीय स्थलों को भी टक्कर दे रहा है। आज हम बात करने जा रहे हैं अरावली की पहाड़ियों में  बसे उसे स्थान के बारे में जिसे राजस्थान का छोटा कश्मीर भी कहा जाता है। हम बात कर रहे हैं गोरम घाट की। 

100 साल से भी ज्यादा पुराना रेलवे ट्रैक

राजसमंद जिले के देवगढ़ के काछबली गांव के पास स्थित गोरम घाट सिर्फ ट्रेन से ही पहुंचा जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह रेलवे ट्रैक 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस रेलवे ट्रैक को 1932 में अंग्रेजों द्वारा मेवाड़ के तत्कालीन महाराणा के सहयोग से बनाया गया था। ट्रेन गोरम घाट तक पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लेती है। इस यात्रा में आप प्रकृति के मनोरम दृश्यों को महसूस कर सकते हैं और उनका आनंद ले सकते हैं। इस सफर में आपको दो सुरंगें और 172 पुल देखने को मिलेंगे।

ट्रैकिंग की है व्यवस्था 

गोरम घाट प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए स्वर्ग जैसा है। इसके प्रमुख आकर्षणों में से एक जोगमंडी झरना है। गोरम घाट से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित 50 फीट का यह झरना काफी खूबसूरत है। रोमांच के चाहने वालों के लिए यहां पर ट्रैकिंग की व्यवस्था भी है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय मानसून के मौसम से पहले का है। हालांकि बारिश के मौसम में यात्रा करना जोखिमभरा हो सकता है इसलिए बारिश के मौसम में जाने से बचें । 

कैसे जाएं

गोरम घाट सिर्फ ट्रेन से ही पहुंचा जा सकता है। मारवाड़ जंक्शन से दो ट्रेन जाती है एक सुबह को और एक शाम को। उदयपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित है गोरम घाट काफी खूबसूरत है। आप जब भी राजस्थान जाए यहां जाना ना भूलिएगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Highway: राजस्थान और हरियाणा को जोड़ेगा यह हाईवे, इन जिलों में किया जाएगा निर्माण...आमजन को होगा फायदा

5379487