rajasthanone Logo
Alwar Grain Market: अलवर जिले की अनाज और प्याज मंडी का पुनर्निर्माण किया जाएगा। मंडी समिति द्वारा 5.40 करोड़ रुपए को मंजूरी मिल चुकी है। आज के इस लेख में हम जानेंगे क्या होंगे बदलाव।

Alwar Grain Market: अलवर जिले की सबसे बड़ी अनाज और प्याज मंडी का पुनर्निर्माण जा रहा है। मंडी समिति के नेतृत्व में 5.40 करोड़ रुपए के लागत से यह निर्माण कार्य जल्दी शुरू होने जा रहा है। इस बदलाव के बाद से किसानों और व्यापारियों दोनों के लिए आधुनिक और अधिक आकर्षक बाजार का निर्माण होगा। 

क्या-क्या होंगे बदलाव 

दीवार और चेक पोस्ट का सुधार: आपको बता दें कि किसान भवन की दीवार को ऊंचा किया जाएगा और इसी के साथ परिसर के भीतर एक नई चेक पोस्ट का भी निर्माण होगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मौजूदा चेक पोस्ट और किसान भवन की छत की भी मरम्मत की जाएगी। 

शौचालय और कार्यालय की सुविधा: यहां पर दो नए शौचालय कभी निर्माण किया जाएगा साथ ही किसान भवन में विभाजन भी होगा। 

पानी और पार्किंग: परिसर में दो नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे और साथ ही किसान भवन के पास पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

स्वच्छ वातावरण 

निर्माण कार्यों के साथ-साथ अलवर मंडी के भीतर पार्क में टाइलिंग और मरम्मत का काम भी किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सफाई और कुशल कचरा निपटान की भी व्यवस्था की जाएगी। इन नवीनीकरण प्रयासों के बाद बाजार के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और इसी के साथ क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में जूनियर केमिस्ट पदों पर भर्ती, जानिए कैसे और कहां करें अप्लाई?

5379487