Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान के अजमेर की मशहूर शरीफ दरगाह में आज यानी मंगलवार की सुबह कुछ ऐसा हुआ जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। दरअसल, दरगाह में सुबह एक अर्धनग्न शख्स तीन तलवारों के साथ अंदर घुस गया। सवाल यह उठता है कि आखिर कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद यह युवव तलवार लेकर अंदर कैसे पहुंचा। बता दें कि देश के प्रसिद्ध स्थलों में से एक शरीफ दरगाह के सभी गेटों पर पुलिस की तैनाती होती है।
स्थानीय लोगों ने युवक को किया पुलिस के हवाले
दरगाह में मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने साहस दिखाकर युवक के हाथ से तलवार छीन ली, इस दौरान उसके हाथ में कट लग गया और खून बहने लगा। इसके बाद उस अर्धनग्न व्यक्ति को अन्य श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें:- DA Hike 2025: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, सरकार ने 2% बढ़ाया महंगाई भत्ता
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया कि वह व्यक्ति आखिर कौन था और वह किस इरादे से दरगाह में घुसा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह भी तलाशा जा रहा है कि कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी वह अंदर कैसे आया। घटना की खबर मिलते ही प्रशासन भी सतर्क हो गया है और दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने का आदेश जारी किया गया है। इससे श्रद्धालुओं में डर का माहौल बना हुआ है।
गेट पर तैनात रहते है सुरक्षाकर्मी
गौरतलब है कि दरगाह के 10 गेटों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहती है। अजमेर शरीफ के मेन गेट को निजाम गेट के नाम से जाना जाता है, बता दें कि यहां RAC के लगभग 10 जवान तैनात रहते है। साथ ही सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर भी लगे हुए हैं। सवाल यह है कि इतने पुख्ता इंतजाम के बाद भी शख्स आखिर अंदर कैसे आया।