Bhajan Lal Sharma: राजस्थान का सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर एक ऐसा धार्मिक स्थस है, जिससे हजारों भक्तों की आस्था जुड़ी हुआ है। इस मंदिर हर साल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें विशेष आरती के साथ भजन और प्रसाद भी बांटा जाता हैं। यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते है।
मुख्यमंत्री भजनलाल की विशेष पूजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गोविन्दपुरी, स्वेज फार्म स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धेश्वर हनुमानजी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की सुख समृद्धि एवं आमजन के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में श्री राधा-कृष्ण विग्रह के दर्शन भी किए, जिससे श्रद्धालुओं के बीच भक्ति भाव उमड़ा।
मुख्यमंत्री के आगमन से मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच भक्ति भाव उमड़ा पड़ा, जिससे मंदिर का माहौल पवित्र हो गया और श्रद्धालुओं ने जयकारों लगाकर भजनलाल का स्वागत किया। उसके बाद मंदिर के परिसर में हनुमान चालिसा के पाठ के साथ भंडारे का आयोजन करवाया।
हनुमान जन्मोत्सव के विशेष आयोजन
हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदिर में हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया, इसके साथ ही बूंदी और प्रसाद का भोग चढ़ाया। प्रशासन के द्वारा वहां भक्तों के लिए व्यवस्था करवायी गई, जिससे भक्तजन आसानी से दर्शन कर सकें।
भजनलाल का संदेश
भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हनुमान जी की उपासना से जीवन में सफलता और आत्मविश्वास बढ़ता है, हमें उनकी सीख को आत्मसात कर समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजस्थान वासियों से सहयोग और भाईचारे की भावना को बढ़ावा और हनुमान जी के आदर्शों का अनुसरण किए जाने का अनुसरण किया।
इसे भी पढ़े:- Water Bill Rajasthan: पेयजल संकट को दूर करेगी राजस्थान सरकार, अब नहीं बढे़गा पानी का बिल