HMPV Virus: इन दिनों चीन में फैले HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर देश में दहशत का माहौल है। एक ही दिन में HMPV के तीन मामले सामने आ चुके हैं। दो मामले बेंगलुरू से सामने आए हैं, इनमें एक आठ महीने का बच्चा और एक तीन महीने की बच्ची शामिल है। इसके अलावा एक HMPV का एक मामला राजस्थान से सामने आया है, इसमें एक दो महीने की बच्ची में संक्रमण पाया गया है। उसका इलाज अहमदाबाद गुजरात में चल रहा है।
दो महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित
बता दें कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले की एक दो महीने की बच्ची की तबियत खराब थी। उसके परिजन उसे गुजरात ले गए। गुजरात के अहमदाबाद के चांदखेडा इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को साांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि बच्ची एचएमपीवी संक्रमण से ग्रसित है, हालांकि उसकी हालत स्थिति स्थिर है।
जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी
दिल्ली और कर्नाटक समेत कई राज्यों में HMPV Virus को लेकर एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। ऐसे में राजस्थान में पहला मामला सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही राजस्थान में भी एचएमपीवी को लेकर एडवाइजरी जारी की जा सकती है।
कैसे फैलता है HMPV Virus और क्या हैं लक्षण
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक RNA वायरस है, जो बच्चों और बुजुर्गों में आसानी से फैल सकता है। इससे संक्रमित मरीज को हल्का बुखार, जुकाम, खांसी और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ये लगभग कोविड 19 बीमारी की तरह ही दूसरों में फैसला है। खांसने या छींकने से निकलने वाली छींटो और वायरस से ग्रसित व्यक्ति के सतह छूने और संक्रमित व्यक्तियों के आसपास रहने से फैलता है। ऐसे में सावधानी बरतनी और सतर्क रहना बेहद जरूरी है।