rajasthanone Logo
Rajasthan Holiday: राजस्थान में 10 से 14 अप्रैल तक लगातार पांच दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेगें। इसके बाद 18, 19 और 20 अप्रैल को भी सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों बच्चों की छुट्टी रहेगी।

Rajasthan Holiday: राजस्थान में आगामी 11 दिनों में 8 दिन सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे में यदि आपको सरकारी कार्यालय में कुछ काम है तो उसे आज ही पूरा कर ले। यदि आज काम नहीं हो पाता है तो आपको अगले सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है।

इसमें भी आपको केवल 3 दिन ही सरकारी दफ्तर खुले मिलेगें। इसके बाद 3 दिन काम नहीं होगा। इस महीने ही ऐसा संयोग बन रहा है जिससे सरकारी कर्मचारियों को लंबी छुट्टी बिताने का मौका मिल रहा है। 11 दिन में पहले लगातार 5 दिन छुट्टी रहेगा। इसके बाद 3 दिन कार्यालय खोले जाएंगे और उसके अगले तीन दिनों तक लगातार अवकाश रहेगा।  
 
मिलेगी लगातार 5 दिन की छुट्टी

सरकारी कैलेंडर के मुताबिक 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रैल को शनिवार व 13 अप्रैल को रविवार के चलते अवकाश रहेगा। इसके बाद 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती के मौके पर छुट्टी रहेगी। इससे सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों बच्चों को पांच दिन लगातार छुट्टी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- Jaipur BRTS Corridor: नगरीय विकास विभाग ने बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने की दी मंजूरी, जानिये क्या है वजह
 
तीन दिन लगातार छुट्टी

इसके बाद 15, 16 और 17 अप्रैल को सरकारी दफ्तर खोले जाएगे। वहीं 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 19 अप्रैल को शनिवार और 20 अप्रैल को रविवार के चलते लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा।
 
इस महीने बना छुट्टियों का संयोग- विपिन प्रकाश शर्मा

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के राज्य महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस महीने छुट्टियों का अच्छा संयोग बन रहा है। वहीं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष बसंत जिंदल ने कहा कि इससे सरकारी कर्मचारियों को काम से छुट्टी मिल सकेगी और ऐसे में वे पास कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते है। साथ ही आमजन को सलाह दी जाती है कि वे अपना सरकारी काम आज ही पूरा करा ले, नहीं तो लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

5379487