rajasthanone Logo
Honorarium Hike: राजस्थान सरकार ने होमगार्ड वालंटियर और लांगरी कर्मियों के मासिक मानदेय में 10% की वृद्धि की है। आईए जानते हैं क्या है पूरी बात।

Honorarium Hike: राजस्थान सरकार ने लोक सेवा कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने होमगार्ड स्वयंसेवकों और लांगरी कर्मियों के मानदेय में 10% की वृद्धि करने की घोषणा की है। सरकार के इस कदम से सार्वजनिक सेवाओं को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को वित्तीय राहत मिलेगी।

होमगार्ड वालंटियर के दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी

होमगार्ड स्वयंसेवकों किडनी कहां में बढ़ोतरी की गई है। पहले होमगार्ड वालंटियर को प्रतिदिन 877 रुपए मिलते थे, अपुन का दैनिक मानदेय बढ़ाकर 965 रुपए हो गया है। इस फैसले के बाद से वॉलिंटियर्स के लिए अधिक स्थायी आजीविका में योगदान मिलेगा।

होमगार्ड वालंटियर चतुर्थ श्रेणी समिका को बढ़ावा 

यह लाभ होमगार्ड के सभी स्तरों पर लागू होता है। इसी के साथ चतुर्थ श्रेणी समिका के मानदेय में भी वृद्धि होगी। पहले उनकी तनख्वाह प्रतिदिन 747 रुपए थी अब इन्हें 822 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे।

लांगरी कर्मियों के लिए बेहतर मासिक मानदेय 

होमगार्ड स्वयंसेवकों और लांगड़ी कर्मियों दोनों के मानदेय में 10% की वृद्धि हुई है। यह कदम उनकी कमाई में भी बढ़ोतरी करेगी साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाएगा। राजस्थान सरकार की यह पहल कर्मचारियों के उज्जवल और अधिक सुरक्षित भविष्य में सहायता करेगी।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Schools: सरकारी स्कूलों में अब दिया जाएगा वेदों का ज्ञान, बच्चों की किताबों में होगा बदलाव

5379487