IIFA 2025: पिंक सिटी जयपुर में आयोजित आईफा अवार्ड 2025 का आगाज आज से हो गया है। शहर में बॉलीवुड फिल्मी सितारों और दिग्गजों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इस दौरान जेईसीसी में आयोजित आईफा अवार्ड 2025 समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद्र बैरवा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर समेत अन्य लोगों कार्यक्रम में शामिल हुए।
राजस्थान के पर्यटन को लगेंगे नए पंख- दिया कुमारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राजस्थान में फिल्म और पर्यटन की अपास संभावनाएं मौजूद है। आईफा जैसे बड़े आयोजन से राजस्थान की पर्यटन, कला एवं संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने का मौका मिलेगा। साथ ही फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए राजस्थान की धरती काफी मददगार साबित होगी।
ये भी पढ़ें:- Jaipur: जयपुर के 200 घरों पर लगा जेडीए का लाल निशान सेक्टर रोड का बदला जाएगा अलाइनमेंट...जानें विभाग का प्लान
प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार के मिलेगें नए अवसर
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां फिल्म से जुड़े लोगों और पर्यटन को बेहतरीन लोकेशन मिलेगी, फिर चाहे रेतीले धोरों की बात हो या फिर शानदार महल किलों की, हरे-भरे अभ्यारण की बात हो या फिर सपाट मैदान और प्राचीन मंदिरों की यहां देखने और दर्शाने के लिए सब कुछ उपलब्ध है। दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘विकसित भारत’ के निर्माण से फिल्म एवं पर्यटन क्षेत्र भी अहम भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश की प्रदेश की अर्थव्यवस्था को इससे मजबूती मिलेगी और युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेगे।
उपमुख्यमंत्री ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को किया आश्वस्त
उपमुख्यमंत्री ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राजस्थान को विकसित बनाने के लिए न सिर्फ राजस्थान का पर्यटन विभाग बल्कि सरकार और प्रदेश के 8 करोड़ लोग कृत संकल्पित हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के दरवाजे हमेशा आप लोगों के लिए खुले है। बस यहां जरूरत है तो संभावनाओं को मूर्त रूप देने की जिसमें आईफा और इससे जुड़े लोग बड़ी मदद कर सकते है।