rajasthanone Logo
rajasthan weather today: जयपुर मौसम केंद्र ने आज बीकानेर,झुंझुनूं,चूरू,श्रीगंगानगर सीकर और हनुमानगढ़ और जिलों में बारिश की आशंका जताई है साथ ही इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

rajasthan weather today : फरवरी महीना जाते जाते ऐसा लग रहा है कि फिर ठंड की वापसी होगी। ऐसा इसलिए कि राजस्थान में हुई अचानक बारिश के कारण ठंड की वापसी हो गई है। राजस्थान के मौसम में अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं।
जिनलोगो को गर्मी सताने लगी थी अब उन्हें गर्मी से राहत मिलने वाली है सुबह शाम ठंडक मिली है। एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में 27 से 1 मार्च तक रिमझिम बारिश होने के आसार है। बारिश होने के कारण आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होगी जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी।  बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है।

हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं का सितम 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। आज बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेज हवा के साथ गरज - बरज के साथ बारिश संभावना है। इसके अलावा 1 मार्च को भी राज्य के उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ज्यादातर जिलों में आगामी 3-4 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। क्षेत्र का अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटे में 2-3 डिग्री गिरावट हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्री ने आज यानी 28 फरवरी को बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू,श्रीगंगानगर सीकर और हनुमानगढ़ और  जिलों में बारिश की आशंका जताई है साथ ही इन जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कितनी बार लग चुका है राष्ट्रपति शासन? जानें किसकी सरकार के समय लागू हुआ था कानून

ठंड की दस्तक, जाने अपने जिलों का न्यूनतम तापमान 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को जोधपुर में 18.9 डिग्री,बाड़मेर में 21.9 डिग्री,कोटा में 17.4 डिग्री,बीकानेर में 21.4 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 15.4 डिग्री,चूरू में 19.8 डिग्री,अजमेर में 17.7 डिग्री,श्री गंगानगर में 18 डिग्री,माउंट आबू में 11 डिग्री,सीकर में 17 डिग्री,जैसलमेर में 18.0 डिग्री और जयपुर में 19.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

5379487