rajasthanone Logo
India First Hyperpool: भारतीय रेलवे और IIT मद्रास ने मिलकर पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक बनाया है, जिससे 250 किलोमीटर की दूरी मात्र 50 मिनट में तय की जा सकेगी।

India First Hyperpool: भारतीय रेलवे के द्वारा आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक बनाया है। इस ट्रैक के जरिए कई किलोमीटर की दूरी मिनटों में तय की जा सकेगी। इसी ट्रैक में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाने का टेस्ट किया जा चुका है। इसके बाद जल्द ही 600 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से ट्रायल किया जाएगा। यह सफर आप सिर्फ 50 मिनट में कर सकेंगे। 

50 मिनट में तय होगी दूरी  

फिलहाल, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को चलाने का टेस्ट किया जा चुका है। दिल्ली से जयपुर जाने में अभी आपको 5 से 6 घंटे लगते हैं, लेकिन 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का परीक्षण सक्सेसफुल रहता है, तो आप सिर्फ 50 मिनट में ये दूरी तय कर लेंगे। इसके अलावा मुंबई और पुणे का सफर केवल 25 मिनट का रह जाएगा, क्योंकि इन दोनों शहर के बीच 150 किमी की दूरी है। ऐसे में जो लोग ट्रेन के इंतजार में घंटो तक खड़े रहते हैं, उनका सफर इससे काफी आसान हो जाएगा। आप वक्त पर अपने घर पर पहुंच सकते हैं और टाइम का सही उपयोग कर सकते हैं।

सबसे पहले यहां चलेगी हाइपरलूप ट्रेन 
 
भारतीय परिवहन नेटवर्क में एक क्रांतिकारी बदलाव साबित हो सकता है। वर्तमान में इस दूरी को तय करने में लगभग 5 से 6 घंटे लगते हैं, लेकिन हाइपरलूप के संचालन से यह समय सिर्फ 50 मिनट तक सीमित हो जाएगा। यह परियोजना भारतीय बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और यातायात के भविष्य को बदलने में अहम कदम हो सकती है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हाइपरलूप ट्रेन सबसे पहले मुंबई और पुणे के बीच चलेगी। 

5379487