rajasthanone Logo
India largest Water Tunnel: देश की सबसे बड़ी वाटर टनल राजस्थान के तीन जिलों से होते हुए गुजरेगी, जिसमें झालावाड़, बारां और कोटा शामिल है। इससे कुल 637 ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा।

India largest Water Tunnel: देश की सबसे बड़ी वाटर टनल राजस्थान में बनकर तैयार हो चुकी है। ईआरपीसी के अंतर्गत यह टनल हाड़ौती के तीन जिलों से होते हुए जाएंगी। इसमें झालावाड़, बारां और कोटा शामिल है। इससे कुल 637 ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा। 
 
90 किलोमीटर क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई की सुविधा 

इस टनल की लंबाई 8.75 किमी है, इसकी मदद से बारां जिले के लगभग 90 किमी क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। परवन नामक इस टनल को अड़तीस मीटर ऊंचा बनाया गया है। साथ ही इसकी घन क्षमता कुल चार सौ नब्बे मिलियन है। 
 
600 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा 

जल संसाधन विभाग के अनुसार देश का सबसे बड़ा बांध कुल 637 गांवों को फायदा पहुंचाएगा। दो लाख हेक्टेयर इलाके में बना यह टनल प्रेशराइज्ड पाइप के जरिए फव्वारा पद्धति से आमजन को सिंचाई में फायदा होगा। साथ ही आसपास के एक हजार से अधिक गांवों को पेयजल की सुविधा मिल सकेंगी। इसके लिए कुल इकसठ डिग्गियां तैयार की गई है, जिसमें उन्नीस बाईं तरफ और तैंतीस दाईं तरफ बनाई गई है। शेष नौ डिग्गियां शेरगढ़ अभयारण्य इलाके में पानी उपलब्ध कराएंगी। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे का दूसरा दिन, पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

डिग्गी के जरिए खेतों में पहुंचाया जाएगा पानी

बता दें कि राजस्थान के खानपुर इलाके में कुल अड़तीस किलोमीटर में बारह डिग्गियां तैयार की गई है। साथ ही सांगोद इलाके के चौदह किलोमीटर में सात डिग्गियां तैयार की गई है। पहले पानी नहरों से पाइप के माध्यम से पानी डिग्गी पंप हाउस पहुंचाया जाएगा इसके बाद इसका इस्तेमाल सिंचाई में किया जाएगा। इससे कुल तीन हजार हेक्टेयर इलाके में सिंचाई की जा सकेगी। 
 
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अजीत जैन ने बताया कि यह देश की सबसे बड़ी जल सुरंग होगी, इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। टनल के दस गेट तैयार हो चुके। आगामी सप्ताह तक शेष काम को भी पूरा कर लिया जाएगा।

5379487