rajasthanone Logo
राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बन रही भारत की सबसे लंबी 2 ट्यूब 8-लेन एक्सप्रेसवे सुरंग के बनने के बाद राजस्थानियों की दिल्ली-मुंबई की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी।

India Longest Only 2 Tube Tunnel in Rajasthan: भारत की सबसे लंबी 8-लेन एक्सप्रेसवे सुरंग का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। राजस्थान में बन रही इस महत्वपूर्ण सुरंग के बन जाने के बाद राज्य के लोगों का दिल्ली-मुंबई की यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा। राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (एमएचटीआर) से गुजर रही इस सुरंग की लंबाई 4.9 किमी है जिसका 3.3 किमी हिस्सा ही अंडरग्राउंड है जबकि 1.6 किमी हिस्सा कट एडं कवर के रूप में है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक रखा गया है।

दो समांतर ट्यूब वाली देश की एकमात्र सुरंग

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा निर्माण की जा रही यह सुरंग देश की एकमात्र सुरंग है, जो 2 समानांतर ट्यूब के माध्यम से बनाई जा रही है। आने जाने वाली ट्यूब-1 और ट्यूब-2 प्रत्येक 4 लेन की होगी। बीते शुक्रवार को ही राजस्थान के कोचिंग सिटी कोटा को चेचट से जोड़ने वाली ट्यूब-1 का काम पूरा होने का उत्सव इंजीनियर्स द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस सुरंग का निर्माण इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसको 8-लेन से बढ़ाकर 12-लेन कर दिया जाएगा।

राजस्थान के हिस्से का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा

भारत के सबसे आधुनिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई कुल 1350 किमी है, जिसमें राजस्थान से गुजरने वाले हिस्से की लंबाई कुल 373 किमी है। इसमें से 327 किमी का निर्माण कार्य पूरा होकर ऑपरेशनल किया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक “ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर का निर्माण ज्यादातर हिस्सों का पूरा हो चुका है। हालांकि जब तक इंटरचेंज का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, इन खंड़ों को यातायात के लिए नहीं खोला जा सकता है।” बता दें मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (एमएचटीआर) से गुजर रही इस सुरंग में सुरक्षा के कई आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है। इनमें एआई आधारित मॉनिटरिंग, प्रदूषण कंट्रोल सिस्टम तथा लाइटिंग और सेंसर प्रमुख रूप से है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सनातन की बही बयार: 30 साल पहले बना था मंदिर से चर्च, इस गांव की हो रही ईसाइयत से सामूहिक घर वापसी

5379487