rajasthanone Logo
Indian Railway: होली के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें से दो स्पेशल ट्रेनें जयपुर होकर संचालित होगी।

Indian Railway: होली पर भारतीय रेलवे ने राजस्थान के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि होली के पर्व पर अतिरिक्त रेल में सफर करते हैं। बता दें कि दो स्पेशल ट्रेनें जयपुर होकर संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 9 मार्च से 27 अप्रेल तक लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप) ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक रविवार को संचालित की जाएंगी। साथ ही 10 मार्च से 28 अप्रैल तक (8 ट्रिप) राजकोट से राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को चलेगी। 

9 मार्च को यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं 9 मार्च को (1 ट्रिप) दुर्ग से दुर्ग-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन सुबह 9.45 बजे रवाना होगी और सुबह 11.25 बजे मदार पहुंचेगी। इसके अलावा 10 मार्च को (1 ट्रिप) मदार से मदार (अजमेर)-दुर्ग स्पेशल रेलसेवा सोमवार दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर मंगलवार दोपहर 3.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी। 

ये भी पढ़ें:- 20 अप्रेल तक आंशिक नहरबंदी: राजस्थान के इस जिले में डैम भरने की कवायद शुरू, विभाग ने जारी किए निर्देश

चार स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन 
रेलवे की ओर से होली के त्यौहार को देखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 8 से 29 मार्च तक (7 ट्रिप) दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार व शनिवार को दिल्ली से संचालित की जाएंगी। साथ ही 28 मार्च तक (7 ट्रिप)  मंगलवार व शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। वहीं 8 व 9 मार्च को (2 ट्रिप) दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। 8 मार्च को बरेली से बरेली-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 
 
बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी यह ट्रेन 
रेलवे की ओर से 8 से 29 मार्च तक (4 ट्रिप) भगत की कोठी से हर शनिवार कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी और यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रविवार को रवाना होगी।

5379487