rajasthanone Logo
Indian Railway: राजस्थान के कोटा शहर से राजधानी दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रविवार रात कोटा रेलवे स्टेशन से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Indian Railway: भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान को एक और बड़ी सौगात दी गई है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राजस्थान के कोटा जिले में एक नई रेल कनेक्टिविटी की शुरूआत की गई। बता दें कि सरकार की इस परियोजना के तहत कोटा से दिल्ली के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस मौके पर रविवार रात कोटा रेलवे स्टेशन से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े एमपी के सीएम और केन्द्रीय रेल मंत्री

इस कार्यक्रम में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें हिस्सा लिया। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल को रवाना किया 

बता दें कि आज से यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से कोटा और एमपी के आम्बेडकर नगर से संचालित होगी। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि रेलवे अब केवल एक परिवहन का साधन नहीं रह गया है, बल्कि देश के विकास का इंजन भी बन चुकी है। 

ये भी पढ़ें:- नाथद्वारा-देवगढ़ ब्रॉडगेज रेललाइन: भूमि अधिग्रहण में तेजी, व्यापार और पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

विकास, संपर्क और सामाजिक समावेशन की दिशा में अहम कदम- ओम बिरला

कार्यक्रम के दौरान स्पीकर बिरला ने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेन की शुरूआत ही नहीं, बल्कि भारत के विकास, संपर्क और सामाजिक समावेशन की ओर एक अहम कदम भी है। यह स्पेशल  ट्रेन बाबा साहेब की जन्मस्थली तक उनके विचारों को आमजन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगी। 

इन शहरों को एक साथ जोड़ेंगी यह ट्रेन 

जानकारी के लिए बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन राजस्थान के कोटा से शुरू होकर राजधानी दिल्ली, इंदौर व उज्जैन जैसे मुख्य शहरों को जोड़ने का काम करेंगी। इससे न केवल आमजन को यात्रा में लाभ होगा बल्कि इससे व्यापार, शिक्षा, तीर्थाटन और रोजगार के अवसर भी मिलेगें। साल 2028 तक उज्जैन में प्रस्तावित सिंहस्थ कुंभ के दौरान यह ट्रेन हाड़ौती के श्रद्धालुओं के लिए भी लाभदायक होगी।

5379487