rajasthanone Logo
Holi special train: होली और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बुधवार से बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है।

Holi Special Train: आगामी त्यौहार और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान के यात्रियों को बड़ा तौहफा देते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा बुधवार से बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। बता दें कि यह ट्रेन 26 मार्च तक आवागमन में भीलड़ी के रास्ते चार ट्रिप करेगी। 

यात्री सुविधा को देखते हुए लिया गया फैसला- जोधपुर डीआरएम 
स्पेशल ट्रेन संचालन के बारें में बताते हुए जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि होली और ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे की ओर से बुधवार से गाड़ी संख्या 09035-36 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली स्पेशल ट्रेन का चार ट्रिप का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यह स्पेशल ट्रेन 5 से 26 मार्च के बीच बांद्रा टर्मिनस से हर बुधवार और बीकानेर से हर गुरूवार को संचालित की जाएगी। साथ ही पूरी आरक्षित ट्रेन में गरीब रथ श्रेणी के 18 डिब्बे होंगे।

ये भी पढ़ें:- Khatushyam lakhi mela: खाटूश्याम जी जाने के लिए लागू हुआ ट्रेफिक प्लान...जानें क्या है मंदिर का नया रूट

यह होगा स्पेशल ट्रेन का समय 
जानकारी के लिए बता दें कि गाड़ी संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस से बुधवार सुबह 11 बजे रवाना होकर गुरुवार अलसुबह 3.45 बजे जोधपुर होते हुए 4 बजे रवाना होकर 9.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09036 बीकानेर से गुरुवार सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर 3 बजे जोधपुर से होते हुए 3.10 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 11.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
स्पेशल ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, वडोदरा, आणंद, साबरमती, मेहसाणा, पाटण, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रूकेंगी।

5379487