rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान में भी राज्य सरकार ने औद्योगिक हब बनाने के लिए अपनी कार्य नीति पर काम शुरू कर दिया है। इस तरह अनेक अनेक बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है।

Rajasthan News: दिल्ली गुड़गांव की तरह ही राजस्थान के जयपुर एक्सप्रेसवे के समीप एक बड़ा औद्योगिक हब विकसित किया जाने पर विचार किया जा रहा है। औद्योगिक बनाने के लिए सर्वे के मुताबिक सरकार ने जमीन चिह्नित करके अपनी तैयारी को शुरू किया है। बताया जा रहा है कि राइजिंग राजस्थान के तहत राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में व्यापार करने की रुचि लोगों के लिए रोजगार का केंद्र है। 

सूत्रों के मुताबिक इस औद्योगिक हब को बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार देना है। इस हब का केंद्र बिंदु बांदीकुई के कोलवा के आसपास रहेगा ताकि लोगों को यहां आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा अलग-अलग ब्लॉक में जमीन लेकर भी इसकी उद्योग विकसित किए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने उद्योगों के लिए भूमि विकसित करके उन पर काम शुरू कर दिया है। 

लोगों को मिलेंगे रोजगार 

औद्योगिक हब को करीब 4000 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। इसमें बांदीकुई तहसील क्षेत्र की 1300 बीघा शामिल है। इसके अलावा बसवा तहसील क्षेत्र की 900 बीघा जमीन और दोसा जिले की करीब 1800 बीघा जमीन शामिल है। स्थानीय लोगों को यहां पर आसानी से काम मिल जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 2000 से 3000 कारीगर भर्ती किए जाएंगे। 

इन राज्यों से होगी कनेक्टिविटी 

राजस्थान में बन रहे इस औद्योगिक हब की कनेक्टिविटी हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से हो सकती है। एक्सप्रेसवे के जरिए आप यहां पर करीब महज दो से ढाई घंटे में आ सकते हैं। राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी होने से यहां पर लोगों को काफी फायदा होगा।

5379487