rajasthanone Logo
Investment in Rajasthan: राजस्थान में तीन कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए निवेश को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया है। कंपनियों की औद्योगिक इकाई के लिए भूखंड आवंटित मर दिए गए हैं।

Investment in Rajasthan: राजस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बाद से निवेश की बौछार है। देश-दुनिया की तमाम नामी कंपनियां लगातार अपने निवेश को धरातल पर उतार कर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में काम शुरू कर रही हैं। इसी कड़ी में इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड, सनकाइंड फोटोवालटेक्स प्राइवेट लिमिटेड और स्टेनवैक जैसे तीन कंपनियों की राज्य में दस्तक हो गई है।

इन तीनों कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए निवेश को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया है। कंपनियों की औद्योगिक इकाई के लिए भूखंड आवंटित मर दिए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि निवेश को मिली रफ्तार से राजस्थान की अर्थव्यवस्था दुरुस्त होगी और इसे पंख लग सकेगा। 

करोड़ो का निवेश करेंगी कंपनियां!

जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड रूपये राजस्थान में 50 करोड़ के चरणबद्ध निवेश एवं 10 एकड़ भूमि पर अपनी परिचालन प्रक्रिया शुरू करके रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगी। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होने की संभावना है। वहीं कंपनी स्टेनवैक (सुपेरॉन ग्रुप) को रीको द्वारा भिवाड़ी के सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र में 12.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है।

ये कंपनी 100 करोड़ के निवेश के साथ करीब 300 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। जबकि ग्रीन टेक सेक्टर की कंपनी सनकाइंड फोटोवॉल्टेक्स प्राइवेट लिमिटेड माथासुला औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर में 10 एकड़ भूमि पर 200 करोड़ का निवेश करेगी। इससे करीब 800 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। 

इकॉनमी को लगेगा पंख!

इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए निवेश के धरातल पर उतरने से राज्य की इकॉनमी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। औद्योगिक इकाइयों के निर्माण के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा, वहीं कईयों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना भी रहेगी। बता दें कि एक बार औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत हो गई, फिर राज्य सरकार इनसे राजस्व की प्राप्ति कर इकॉनमी को रफ्तार देगी और विकास के तमाम कार्यों को अंजाम दे सकेगी।

5379487