Investment In Rajasthan: राइजिंग समिट के बाद से राजस्थान में निवेश की बहार है। देश-दुनिया के विभिन्न औद्योगिक फर्म राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में निवेश कर औद्योगिक जगत को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी कड़ी में ऑटो, सोलर पैनल के साथ टेक्सटाइल कंपनियों ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है। राजस्थान में हजारों करोड़ का निवेश अब धरातल पर है।
सरकार लगातार भू आवंटित कर औद्योगिक फर्म को काम तेज करने और उद्योग जगत को बढ़ावा देने के का काम कर रही है। दावा किया जा रहा है कि आगामी कुछ ही वर्षों में राज्य की तस्वीर पूरी तरह से बदली नजर आएगी। राइजिंग समिट के दौरान हुए निवेश से अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी जिसका सकारात्मक असर रोजगार पर भी पड़ेगा।
राजस्थान में निवेश की बहार
राजस्थान सरकार द्वारा मेक्सोप इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लाइटपाथ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और सन पोलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों को भूमि आवंटित कर दी गई है। इस पूरे प्रकरण में 1100 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतर चुका है। निवेश के इस बहार से लोगों के बीच गजब का उत्साह है।
दरअसल, इस कदम से राज्य की अर्थव्यवस्था को निकट भविष्य में तगड़ी गति मिलेगी। ऑटो, सोलर पैनल और टेक्सटाइल जगत की कंपनियां आकर राजस्थान की दिशा-दशा बदलेंगी। इन कंपनियों के लिए निर्माण कार्य से लेकर अन्य तमाम तरह के कार्यों के लिए मैनपॉवर समेत अन्य कई आवश्यकता होंगे। राजस्थान के लोग इस पूरे कड़ी में पूरक के तौर पर काम आएंगे और राज्य की दिशा-दशा बदलने में।योगदान देंगे।
रोजगार को मिलेगी रफ्तार
राजस्थान में जब ऑटो व र्टेक्सटाइल जगत की तमाम कंपनियां डेरा डालेंगी तो उन्हें कार्य करने के लिए लोगों की जरूरत होगी। इसके लिए राज्य के स्थानीय लोग बखूबी काम आएंगे। कंपनियां योग्य उम्मीदवारों को अच्छे वेतन के साथ नौकरी के अवसर उपलब्ध कराएंगी। इसके अलावा एक कंपनी स्थापित होने से स्वरोजगार के भी कई सारे अवसर उपलब्ध होंगे। लोगों के लिए व्यवसाय के अनुकूल एक माहौल बनेगा। इस पूरे चक्र में रोजगार के अनेकों अवसरों का सृजन होगा जिसका लाभ स्थानीय लोग उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: अवसरों की भूमि बन रहा राजस्थान: उद्योग को मिल रहा भरपूर बढ़ावा, भविष्य में ऐसे बदली नजर आएगी राज्य की तस्वीर?