Jaipur Ajmer Highway: जयपुर-अजमेर हाईवे पर अब गाड़ी चलाने के लिए लोगों को पहले से ज्यादा टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल टैक्स की दरों में इजाफा करने का फैसला किया है। बता दें कि इस रोड पर विभाग ने टैक्स में 5 से लेकर 70 रूपए तक की बढ़ोतरी की है। ये दरें 1 अप्रैल से लागू की जाएंगी।
किशनगढ़ तक जाने के लिए देने होंगे 155 रुपए
नई संशोधित दरों के अनुसार अब जयपुर से किशनगढ़ तक जाने वाली गाड़ियों को अब 140 के बजाय 155 रुपए का भुगतान करना होगा। इस रूट पर ठिकरिया व बड़गांव टोल प्लाजा है। इसी प्रकार हलके कॉमर्शियल गाड़ियों, मिनी बस पर 225 रुपए का टोल टैक्स देना होता है जिसे बढ़ा कर अब 240 कर दिया है।
ये भी पढें:- Rajasthan Government IHMS App Launch: अब मरीजों को नहीं लगाना पड़ेगा अस्पतालों में चक्कर, राजस्थान सरकार ने किया IHMS एप लाॅन्च
प्रति दिन 60 लाख से ज्यादा का टोल कलेक्शन
देश के टॉप-10 हाईवे में शामिल जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर प्रतिदिन औसत 33 हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती है। कुल मिलाकर इनके हर रोज 60 लाख से ज्यादा का टोल टैक्स वसूल किया जाएगा।
रिंग रोड पर भी बढ़ा टैक्स
इसके अलावा जयपुर की रिंग रोड (अजमेर बाईपास से आगरा बाईपास तक) पर भी टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी। अभी अजमेर रोड से आगरा रोड तक जाने वाली गाड़ियों को 47 किलोमीटर की रोड पर 129 रुपए का भुगतान करना पड़ता था। वहीं हल्के कॉमर्शियल गाड़ियों, मिनी बस से 195 रुपए का टोल वसूला जाता था। लेकिन अब 1 अप्रैल से इनके दामों में इजाफा हो जाएगा। इन टोल पर कितने पैसे देने होंगे ये भी निर्धारित नहीं किया गया है।
अजमेर रोड पर 10 फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हुआ पूरा
अजमेर रोड पर लगभग 10 स्थानों पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इनपर सरकार ने लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च किए है। 25 मार्च को सबसे आखिरी फ्लाईओवर भांकरोटा का काम पूरा किया गया था। इसे भी लोगों के लिए खोल दिया गया है।