rajasthanone Logo
Jaipur Beggars Free Campaign: राजस्थान के जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट से पहले भिखारी मुक्त अभियान जारी किया गया है। इसके अंतर्रगत अब तक 60 से ज्यादा भिखारियों को इस अभियान का लाभ दिया जा चुका है।

Jaipur Beggars Free Campaign: राजस्थान के जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की गई। जयपुर की सड़कों और दिवारों को अच्छे से चमकाने का कार्य किया गया। शहर के हर इलाके में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। इस समिट में दुनिया के बड़े-बड़े इंवेस्टर आए हैं, जिनके स्वागत के लिए शहर को खूबसूरत बनााया गया है। 

भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान

राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सरकार ने सड़क पर रहने वाले भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभियान जारी किया गया है। इसके अंतर्रगत अब तक 60 से ज्यादा भिखारियों को इस अभियान का लाभ दिया जा चुका है। रेस्क्यू करने के लिए भिखारियों को पुनर्वास केंद्र में भेजा गया है। भिखारी मुक्त अभियान राइजिंग राजस्थान समिट को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

शहर में आने वाले महमानों के लिए शहर के सड़कों और चौराहों से भिखारी को हटाया जा रहा है। साथ ही उनके आगे के जीवन के लिए भी उन्हें पुनर्वास केंद्र में रहने की व्यवस्था की गई है। साथ ही उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था भी की गई है। 

भीख मांगने से मिलेगी मुक्ति

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़को पर रह रहे भिखारियों को भीख मांगने से रोकना है। इससे वे सभी आत्मनिर्भर बनेंगे और भीख मांगने से उन्हें मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से खास कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे कहीं कुछ काम कर सकें। रोजगार के अवसर मिलने से उन्हें भीख मांगने से मुक्ति मिल जाएगी। 

सामाजिक संस्थाएं भी आई आगे

राजस्थान सरकार द्वारा जारी इस अभियान में कई सामाजिक संस्थाएं भी सामने आगे आकर अपना योगदान दे रही है। कई भिखारी सर्दी में ठंड के कारण अपनी जान भी गवाह देते हैं। ऐसी कई घटनाएं हमें सुनने को मिलती है, जिसमें कई भिखारियों के पास ओढ़ने के लिए ना तो कंबल होता है और ना ही कोई चादर। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सरकार इस योजना में सामाजिक संस्थाएं के साथ मिलकर काम कर रही है।

5379487