rajasthanone Logo
Jaipur Bus Stand: आज से जयपुर के नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड से निजी व रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। फिलहाल रोडवेज के टनल के पास स्थित बस स्टैंड को संचालन के लिए विकसित किया गया है।

Jaipur Bus Stand: आज यानी 1 अप्रैल से जयपुर बस स्टैंड का स्थान बदल दिया जाएगा। मंगलवार से नारायण सिंह सर्कल से निजी व रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। रोडवेज, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से पहले से इसकी तैयारियां कर ली गई थी। गौरतलब है  कि आरटीओ झालाना में आयोजित हुई बस संचालकों की बैठक में 1 अप्रैल से नारायण सिंह सर्किल से बसों के संचालन को बंद करने का आदेश दिया गया था। 
 
कहां से होगा बसों का संचालन? 

बता दें कि अस्थायी तौर पर फिलहाल रोडवेज के टनल के पास स्थित बस स्टैंड को विकसित किया गया है। सोमवार देर रात तक इस कार्य को अंतिम रूप दिया गया। बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए टीन शेड की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही कुर्सियों का भी इंतजाम किया गया है। वाटर कूलर के साथ-साथ रोड भी तैयार की गई है। यात्रियों को टिकट बस में ही दी जाएगी, वहीं बस स्टैंड पर टिकट काउंटर भी बनाया गया है। आगरा रोड की तरफ से जाने वाली लगभग 300 बसों का संचालन यही से होगा। 

ये भी पढ़ें:- Bhajanlal Sharma: राजस्थान दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा, निवेशकों के लिए इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल ऐप लॉन्च
 
बी टू बाईपास के पास खड़ी रहेंगी बसें 

जानकारी के मुताबिक बजरी मंडी बस स्टैंड से दिल्ली, तिजारा, अलवर की रोडवेज और निजी बसों का संचालन होगा। साथ ही आगरी रोड की तरफ जाने वाली निजी बसें भी यहीं से संचालित की जाएगी। रोडवेज की ओर से टिकट काउंटर भी लगाए गए है। टोंक की तरफ से जाने वाली निजी बसों का संचालन जयपुर के दुर्गापुरा बस स्टैंड से किया जाएगा। वहीं बसें बी टू बाईपास के पास खड़ी होगी। 
 
तैनात रहेंगे आरटीओ के उड़नदस्ते

नारायण सिंह सर्किल पर बसों का संचालन बंद होने से आज से आरटीओ द्वारा उड़नदस्ते तैनात किए जाएगें। ये उड़नदस्ते बसों पर कार्रवाई करेंगे। साथ ही राजस्थान रोडवेज की ओर से यात्रियों के लिए पूछताछ केंद्र भी स्थापित किए गए है। यात्रियों के आने पर उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड की जानकारी दी जाएगी।

5379487