rajasthanone Logo
Jaipur Blast: जयपुर में आज सुबह एक कैमिकल से भरा ट्रक ब्लास्ट कर गया है। इस हादसे में 35 से अधिक लोग झुलस गए हैं। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Jaipur Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज यानी 20 दिसंबर की सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जयपुर के डीपीएस स्कूल के पास जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक केमिकल ट्रक ब्लास्ट हो गया है, जिसमें 35 से अधिक लोग झुलस चुके हैं। ट्रक के आसपास के 40 गाड़ियां भी इस धमाके की चपेट में आ गई है। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। एक झटके में मौके पर चीख-पुकार मच गई।

आग की लपटे इतनी अधिक थी कि पूरा आसमान धुआं-धुआं हो गया है। आनन-फानन में इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। आग बुझाने की कवायद जारी है। हादसे में कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आई है। सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं। 

जहां-जहां गिरा कैमिकल वहां लगी आग

बता दें कि टैंकर फटने के बाद 200-300 मीटर दूर तक टैंकर का कैमिकल जा गिरा। जहां-जहं कैमिकल गिरा वहां-वहां आग लग गई। कई लोगों को अपनी गाड़ियों से बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला और जलकर खाक हो गए। 30 से अधिक एंबुलेंस मौकेे पर पहुंची और कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री के अलावा उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा के साथ कई कैबिनेट मंत्रियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। भीषण हादसे के बाद नेशनल हाइवे पूरी तरह से जाम हो गया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस किसी को भी घटनास्थल के करीब नहीं जाने दे रही है।

कैसे हुआ भीषण हादसा

बताया जा रहा है कि कैमिकल से भरा ट्रक अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। जब ट्रक यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर की ओर से आ रहा एक ट्रक टैंकर से भीड़ गया और धमाका हो गया। जिस वक्त यह धमाका हुआ टैंकर के पीछे एक स्लीपर बस भी थी, जो कि जलकर खाक हो गई। इस बस में 34 लोग सवार थे, उन्हें कई लोग बुरी तरह झुलस चुके हैं। कैमिकल जलने के बाद इतनी बदबू आने लगी की घायलों तक पहुंचकर उन्हें बचा पाना भी मुश्किल हो गया। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: कितनी अजीब बात है...राजस्थान के इस गांव में तैयार होगा अनोखा जंगल, ब्लू प्रिंट बनकर तैयार

5379487