Jaipur Tanker Blast: जयपुर ब्लास्ट ने पूरे देश को सकते में बदल दिया है। सीएनजी टैंकर और ट्रक में हुई भिड़ंत के बाद टैंकर ब्लास्ट कर गया, जिसकी गूंज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। टैंकर ब्लास्ट करते ही एक क्षण में पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। एक झटके में 50 गाड़ियां धू-धू कर जलती दिखी। इस हादसे में अभी तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उनमें से 20 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री खुद कई मंत्रियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
धू-धू कर जलती दिखी गाड़ियां
जयपुर ब्लास्ट से कई डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है, जिससे देख रूह कांप रहा है। कहीं धू-धू कर गाड़ियां जलती दिख रही है, तो कहीं लोगों में चीख-पुकार मची हुई है। कई जले हुए इंसान जॉम्बी जैसे दिख रहे हैं, इन तस्वीरों को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। बताया जा रहा है कि जब यह टक्कर हुआ, उस दौरान टैंकर के ठीक पीछे एक स्लीपर बस भी थी, जिसमें 34 लोग बैठे थे, यह बस भी जलकर खाक हो गई है, जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।
यहां देखें हादसे की 10 डरावनी तस्वीरें...
तरह
जयपुर मे गैस टेंकर मे अचानक लगने से 5 -8 की मौत बताई जा रही है व 39 घायल हुए है । 40 वाहन जलकर खाक हो गए। #जयपुर #Jaipur @VikramD13425170 #Vikram_dhakad pic.twitter.com/RFR9ooDhvk
— Vikram Dhakad (@VikramD13425170) December 20, 2024
जयपुर के अजमेर रोड, भांकरोटा में गैस टैंकर में आग लगने से हुआ भीषण हादसा अत्यंत दुखद है।
— नेहा एस. गुर्जर (@Neha_S_Gurjar) December 20, 2024
प्रशासन से अपील है कि राहत कार्य में तेजी लाई जाए और #घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए। 🙏#Jaipur #GasTankerAccident#JaipurNews@RajCMO @BhajanlalBjp @SachinPilot pic.twitter.com/aQLTAwJMjY
अजमेर रोड़ #भांकरोटा, जयपुर में गैस टैंकर, पेट्रोल पंप व कई गाड़ियों में आग लगने की घटना बेहद दुखद है।
— Pooja (@Pooja_jat8) December 20, 2024
गैस टैंकर हुआ भीषण ब्लास्ट 🔥🔥
भगवान सभी की रक्षा करें।💔#Jaipur #fire #Blast pic.twitter.com/L9AwQ6fGoS
सुबह सुबह की बहुत दुखदाई खबर...!😓
— Arvind Yadav (@arvindydv01) December 20, 2024
अजमेर रोड़ भांकरोटा, जयपुर में गैस टैंकर, पेट्रोल पंप व कई गाड़ियों में आग लगने की घटना बेहद दुखद है। घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना बहुत ही दर्दनाक है।
भगवान सभी की रक्षा करें।💔#Jaipur #fire #Blast #Ajmer #RavichandranAshwin pic.twitter.com/yxRp4g2IKz
Fire on Ajmer Road…Petrol pump blast @1stIndiaNews @DainikBhaskar @jaipur_police pic.twitter.com/bvfdafZHt7
— Vj (@yesiamvj11) December 20, 2024
Warning ⚠️: Disturbing Content #Jaipur : Blast in chemical laden tanker caught fire on fuel pump.
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) December 20, 2024
The impact was so huge that it burnt 60 vehicles in its range , several people burnt to death , more than 60 admitted in hospital , 24 serious.
CM Bhajan Lal monitoring the… pic.twitter.com/y4RYIaiTVU
ये भी पढ़ें:- Jaipur Blast: कैमिकल टैंकर हुआ ब्लास्ट, 35 से अधिक लोग झुलसे, 40 गाड़ियां भी जलकर खाक, जानें धमाके का कारण...