rajasthanone Logo
Elevated road in Jaipur: जयपुर में जेडीए द्वारा एक तीन किलो मीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाने का प्लान किया जा रहा है। इस एलिवेटेड रोड को तिराहे (आरआइसी तिराहा) से जगतपुरा आरओबी से तक बनाया जाएगा।

Elevated road in Jaipur: जयपुर में बढ़ते यातायात को देखते हुए जेडीए द्वारा लगभग तीन किलो मीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाई जाएंगी। इससे शहर के झालाना बाईपास से जगतपुरा और महल रोड की ओर जाने वाले रास्ते में ट्रैफ कम हो जाएगा। जेडीए अधिकारियों के अनुसार इस एलिवेटेड रोड को तिराहे (आरआइसी तिराहा) से जगतपुरा आरओबी से तक बनाया जाएगा। 

200 करोड़ की लागत से होगा तैयार 
एलिवेटेड रोड को बनाने में 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं इससे लोगों को अब तीन ट्रैफिक लाइट व एक सर्कल पर नहीं रूकना पड़ेगा। साथ ही जवाहर सर्कल की तरफ से आ रहे वाहन भी सीधे मुख्य रोड से आसानी से जा सकेंगे। 

बालाजी तिराहे पर नहीं रोकनी पड़ेगी वाहन 
जयपुर में तैयार होने जा रही इस एलिवेटेड रोड से अब लोगो को संस्थान पथ तिराहे पर नहीं रुकना पड़ेगा। साथ ही अपेक्स सर्कल और बालाजी तिराहे से आ रहे यात्रियों को भी अपनी वाहन नहीं रोकनी पड़ेगी। जगतपुरा रोड पर भी ट्रैफिक लाइट से होने वाला ट्रैफिक भी खत्म हो जाएगा। वाहन चालक जगतपुरा आरओबी से सीधे महल रोड़ जा सकेंगे। 

बढ़ते वाहनों के दबाव के कारण लिया गया फैसला 
जगतपुरा क्षेत्र में बढ़ते वाहनों के दबाव के कारण यह निर्णय लिया गया है। पीक आवर्स में महल रोड पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आने वाले दिनों में दबाव और भी बढ़ सकता है। इसी के कारण जेडीए द्वारा यह फैसला लिया गया है। 

पिछले बजट में की थी सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा 
जानकारी के लिए बता दें कि शहर के लिए पिछले बजट के दौरान जयपुर की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की गई थी। जो अम्बेडकर सर्कल से जवाहर सर्कल तक बनाई जाती। शुरुआती रिपोर्ट में यह सामने आया था कि इस एलिवेटेड रोड से जेएलएन मार्ग की सुंदरता खरीफ हो जाएगी। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को टोंक रोड पर शिफ्ट कर दिया गया।

 

5379487