
Bhajan Lal Sharma: राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और बेंगलुरु के आईपीएल मैच किया गया गया था, जिसमें इस मैच के दौरान क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून देखने को मिला।
सभी लोग अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे थे, जहां लोगों का ये क्रेज देखने लायक था। वहीं इसी मैच के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के नारे सुनाई दिए।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में भजनलाल का क्रेज
कल यानि के 13 अप्रैल को आरसीबी और आरआर का मैच था, जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ आरसीबी में विराट कोहली के सपोर्टस की देखने को मिली। स्टेडियम में कड़ी धूप होने के बावजुद भी लोगों में अपनी पसंदीदा टीम के प्रति जुनून और उत्साह कम नहीं हुआ।
इसी दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर भी उत्साह देखने को मिला गया। इसमें लोगों ने पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी हुए थे व युवाओं के हाथों में भजनलाल की तस्वीरें और उनकी नाम की तख्तियां हाथों में लिए हुए उनके नाम के नारें लगाते हुए नजर आए।
राजस्थान का एक ही लाल, भजनलाल
मुख्यमंत्री द्वारा लायी गई पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर लोगों ने उनकी प्रशंसा की, जिसमें ‘राजस्थान का एक ही लाल, भजनलाल’ जैसे नारे लगाए गए और इसके साथ ही उनके इस कदम को काफी सराहना मिली। बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने एक बेहतरीन जीत अपने नाम किया।

कोहली ने बनाया अर्धशतक का इतिहास
विराट कोहली द्वारा 15वें ओवर में अर्धशतक मारकर टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक पूरा किया, जो की क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। राजस्थान के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होने 47 गेंदों पर 75 रन बनाए।
इसे भी पढ़े:- RR vs RCB: बेंगलुरु ने भेदा राजस्थान का किला, जयपुर में रजवाड़े को मिली पहली हार, देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल