Jaipur Junction Train Schedule : जयपुर जंक्शन से दिल्ली सहित अन्य स्थानों के लिए यात्रा करने वाले सावधान हो जाएं। जयपुर जंक्शन पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया गया है। जयपुर जंक्शन से चलने वाली ट्रेनें अब खातीपुरा और सांगानेर रेलवे स्टेशन से चलेंगी।
अगर आप 5 से 10 मई के बीच जयपुर जंक्शन से सफर का विचार कर रहे है, तो एक बार अपनी ट्रेन का शेड्यूल चेक कर लें। इस दौरान जयपुर रेलवे स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य किया जाएगा। जिसके चलते जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर कॉनकॉर्स का निर्माण किया जाएगा।
ट्रेनों के संचालन में होगा बड़ा बदलाव
ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन में कई परिवर्तन किए जाएंगें। इस अवधि में ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और यदि आप इस दौरान जयपुर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी ट्रेन के रूट को चेक कर टिकट बुक कराएं।
ये भी पढें:- Rajasthan Highway: राजस्थान और हरियाणा को जोड़ेगा यह हाईवे, इन जिलों में किया जाएगा निर्माण...आमजन को होगा फायदा
इन ट्रेनों के ठहराव पर पड़ेगा असर
भारतीय रेलवे के मुताबिक 5 मई को बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन, 6 मई को जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन सांगानेर जंक्शन तक ही चलेगी। साथ ही यह ट्रेन सांगानेर से जयपुर जंक्शन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा 9 मई को हिसार-जयपुर ट्रेन और मथुरा-जयपुर-मथुरा ट्रेन खातीपुरा तक ही चलेगी। वहीं 10 मई को जयपुर-बठिंडा ट्रेन भी खातीपुरा जंक्शन तक ही चलेगी। यह ट्रेन खातीपुरा से जयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
जानें इन ट्रेनों का हाल
10 मई को जयपुर-बयाना-जयपुर ट्रेन दुर्गापुरा जंक्शन तक ही चलेगी। यह ट्रेन दुर्गापुरा से जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन 6 मई को, अजमेर-सोलापुर ट्रेन 7 मई को, सोलापुर-अजमेर ट्रेन और बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन 8 मई को और दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन 9 मई को अपने बदले रूट से संचालित की जाएंगी।
खातीपुरा तक चलेगी यह ट्रेन
ओखा-जयपुर ट्रेन 5 मई तक, जयपुर -ओखा ट्रेन 6 मई तक, नागपुर-जयपुर रेल 8 मई तक, जयपुर-नागपुर ट्रेन 9 मई तक और जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन खातीपुरा जंक्शन से ही संचालित की जाएंगी।