Jaipur Marathon: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हर साल आयोजित होने वाली जयपुर मैराथन का आगाज आज से हो गया। 2 फरवरी की सुबह जयपुर की सड़क पर शहर के निवासियों समेत दुनिया के कोने-कोने से लोगों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया। इस साल की जयपुर मैराथन की थीम है दौड़ते कदमों का उत्सव। बड़े ही हर्षोल्लास से 16वीं एयू जयपुर मैराथन की शुरूआत की गई। देश के प्रसिद्ध मैराथन में से एक है जयपुर मैराथन।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया मैराथन में हिस्सा
5 किलोमीटर की इस लंबी मैराथन में भाग लेने के लिए लोग सुबह 3 बजे से ही जयपुर की सड़को पर उतर आए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मुख्य अतिथि के रूप में मैराथन में हिस्सा लिया और मैराथन को हरी झंड़ी दिखाकर दौड़ शुरू कराई। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने धावकों का हौसला बढ़ाने के लिए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बेहद जरूरी होते है।
आज के तौर में शरीर को स्वस्थ रखना काफी जरूरी है। जयपुर को राजस्थान का शाक्ति और भक्ति का शहर कहा जाता है। हमारी सरकार ने बच्चों के खेल-कूद के लिए महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्याल का भी निर्माण किया है। साथ ही सरकार की ओर से 5 साल में 4 लाख नौकरियां भी दी गई है। आने वाले सालों में जल्द खेलो इंडिया का भी आयोजन किया जाएंगा। हम सब को एक साथ मिलकर राजस्थान को आगे बढ़ाना है।
“ऊं” मंत्र से गूंजा पूरा शहर
बता दें कि हर वर्ष हजारों लोग युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी लोग इस मैराथन में हिस्सा लेते है। इस साल भी जयपुर मैराथन के जरिए फिटनेस, एकता और जागरूकता का संदेश दिया गया। इतना ही नहीं इस साल मैराथन में रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जाएंगी। इसके लिए स्प्रिंग थीम पर फोकस किया जाएगा जिसमें 10 हजार से अधिक महिलाएं पीले कलर के दुपट्टे के साथ मैराथन में दौड़ेंगी।
उम्मीद है इससे नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित होगा। इस मैराथन के दौरान कुल 14 हजार धावकों ने एक साथ “ऊं” मंत्र का जाप किया और “ऊं” की टी-शर्ट पहनकर दौड़ में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget 2025-26: काले हिरणों को लेकर 14 साल पुराना सपना अब होगा सच, बजट में मिली खुशखबरी