rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर नगर निगम हेरिटेज की बैठक में जयपुर के कुछ मुख्य जगहों का नाम बदल दिया गया है। 

Rajasthan News: आपने सरकार की सरकारी योजनाओं के नाम तो बदलते हुए देखा होगा, इनके नाम बदल देने काम ये है कि हर पांच साल में सरकार बदलती है, जिसके कारण सरकार अपनी योजनाओं के आधार पर योजनाओं के नाम उसके साथ पिछले सरकार के द्वारा रखे गए नाम को वर्तमान सरकार द्वारा बदल दिया जाता है 

बदले नाम के कारण 

सरकार ने योजनाओं, कार्यक्रमों का नाम बदलती है, इसका मुख्य कारण ये होता है कि हर पांच साल में सरकार बदलती है। जिसके कारण सरकार अपनी व्यवस्था और योजना के आधार पर इनका नाम बदलते ही रहते हैं, लेकिन चांदपॉल का नाम बदलना अपने आप में ही ऐतिहासिक घटना है।

चांदपोल 

राजस्थान की राजधानी जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है, जिसका एक ऐसा स्थान जिसका नाम बहुत प्रसिद्ध है। लेकिन अभी उसका नाम बदल दिया गया है। इस बारें में बहुत कम लोगों को पता है, इसका मुख्य कारण ये है कि 1728 में जयपुर की स्थापना की गई थी।

उस समय पिंक सिटी के चारों तरफ दीवार के साथ मुख्य गेट भी बनवाए गए थे,  इन मुख्य दरवाजों में से एक का नाम चांदपोल गेट था, जिसके पास बने सर्किल को नाम चांदपोल सर्किल के नाम से जाना जाता है। जिसके 300 साल पुराने नाम भजनलाल सरकार द्वारा 2024 में बदला दिया गया था।

जनानी अस्पताल 

राजस्थान का जयपुर के जनाना अस्पताल की स्थापना 1929 में लगभग 100 साल पहले करवाया गया था, जहां पर अंतराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाएं की व्यवस्था करवाई गई है। जिसका नाम भी चांदपोल की तरह बदल दिया गया हैं। 

जानें बदले नामों के बारें में 

जयपुर में की गई 2024 की बैठक में चांदपोल सर्किल का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि सर्किल रखने पर सर्वसम्मति बनाई गई थी, इसके साथ ही जनाना अस्पताल का नाम बदलकर माता यशोदा अस्पताल रखा गया था।

इसके साथ ही एमआई रोड स्थित पांच बत्ती सर्किल से सिंहद्वार की ओर जाने वाली सड़क को माता लीलावती मार्ग, सोडाला के पास स्थित 4 नंबर डिस्पेंसरी से एनबीसी की ओर जाने वाले हसनपुरा मार्ग को हरिपुरा मार्ग में बदल दिया। इन बदले नाम के बारें में अभी तक खुद जयपुरवासी वंचित हैं। 

इसे भी पढ़े:-  Bhajan Lal Sharma: अर्थ ओवर के उपलक्ष्य में भजनलाल ने की पहल, बिजली बंद कर किया ऊर्जा के साधनों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल को प्रोत्साहित

 

5379487