Jaipur Operation Safe City: अब अपने फ्लैट्स या रूम को किराए में देने वाले लोग सतर्क हो जाए, नहीं तो आपको जेल की हवा खाना पड़ सकता है। राजस्थान पुलिस सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क हो गई है।
राजस्था पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपराधी पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जयपुर में ऑपरेशन सेफ सिटी अभियान चलाया गया। जिसके तहत किराएदार रखने के लिए अब मकान मालिक को किराएदारों का वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा।
आपकी सुरक्षा आपके हाथ में
किरायेदारों का वेरिफिकेशन केवल पॉलिसी नहीं कानून भी है, जो कहती है आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है। बिना वेरिफिकेशन कारण अगर किराएदार रखते है तो इसके लिए मकान मालिक को गिरफ्तार किया जा सकता है। जिसमें 1 साल की सजा का प्रावधान है। बिना वेरिफिकेशन के किराएदार रखने पर जयपुर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मकान मालिकों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सेफ सिटी
जयपुर में मकान मालिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन सेफ सिटी अभियान चलाया, ताकि शहर में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर जागरूकता फैलाया जा सके। जयपुर में घर में रहकर मकान मालिक से झगड़ा करना चोरी की घटना को अंजाम देना जैसे बाकी के अपराधों को रोकथाम हेतु पुलिस ने ऑपरेशन सेफ सिटी अभियान चला रखा है।
पुलिस बदमाश सुपर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है जिसमें बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल जा रहा है। जिन बदमाशों के खिलाफ 5 साल में 3 से ज्यादा मामले दर्ज है इनमें से 250 बदमाश सामने आए हैं इनपर कुल 1885 केस दर्ज है।
कैसे करवाए किरायेदारों का वेरिफिकेशन?
अगर आप अपने मकान को किराए पर दे रखे है, तो आपको वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। वेरिफिकेशन के लिए राजस्थान पुलिस के डिजिटल राजकॉपसिटीजन व नजर ऐप पर किराएदारों का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।
किरायेदारों के वेरिफिकेशन के लिए राजस्थान पुलिस ने ऑफिशल वेबसाइट भी जारी किया है। https://www.police और rajasthan.gov.in/old/ verificationform.aspx किरायेदारों का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।