Sheeshmahal Jaipur: ये तो हम सभी जानते हैं कि राजस्थान के जयपुर में शीशमहल है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे किसने और क्यों बनाया? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं... शीशमहल राजस्थान के जयपुर के आमेर किले में है। राजा मानसिंह ने 1623 ई. में इसका निर्माण कराया था। 1727 में ये महल बनकर तैयार हुआ था। अपनी अद्भुत वास्तुकला और शीशे के काम के लिए ये महल विश्व विख्यात है। मशहूर फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का गाना इसी जगह पर शूट हुआ है।
शीशमहल में ही शूट हुआ था 'जब प्यार किया तो डरना क्या' गाना
बता दें कि प्रसिद्ध अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया गया मुगल-ए-आजम' का गाना 'जब प्यार किया तो डरना क्या' इसी जगह पर शूट किया गया था। फिल्म में मधुबाला ने अनारकली की भूमिका निभाई थी।
रानी की ख्वाहिश के लिए राजा ने बनवाया था शीशमहल
कहा जाता है कि महारानी की ख्वाहिश थी कि वो रात को सोते समय महल के अंदर से सितारों को देख सकें। रानी की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए महाराजा ने शीशमहल बनवाया। महल की दीवारों और छत पर शीशे के टुकड़े लगवाए। इन शीशों पर रात के समय जब रोशनी पड़ती है, तो ऐसा लगता है मानों जुगनू चमक रहे हों। इस महल को लेकर ये खासियत भी है कि अगर अंधेरे में एक दिया जला दिया जाए, तो लगता है कि महल में लाखों दिए जल रहे हैं। इसी वजह से शीशमहल को जयपुर का खूबसूरत स्थल माना जाता है।
बेल्जियम से मंगाए गए थे शीशे
शीशमहल में लगे शीशे बेल्जियम से मंगाए गए थे। महल की सजावट में शीशों के साथ कीमती रत्नों का भी इस्तेमाल किया गया था, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। बता दें कि शीशमहल जय मंदिर का हिस्सा है और इसे आमेर किले का सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत हिस्सा माना जाता है। शाम के समय रोशनी में इसकी खूबसूरती देखते बनती है। हालांकि शीशमहल को शाम 6 बजे के बाद पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: रावण के छोटे भाई विभीषण का एकमात्र मंदिर, जहां होली में लगता है विशाल मेला...श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़