rajasthanone Logo
Jaipur Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए टैंकर हादसे में केंद्र सरकार के बाद अब भजनलाल सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान कर दिया है। हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 11 हो गई है

Jaipur Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए टैंकर हादसे में केंद्र सरकार के बाद अब भजनलाल सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान कर दिया है। सीएम भजनलाल ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, हर तरह के सहयोग का संकल्प व्यक्त किया है।

अजमेर रोड पर शुक्रवार तड़के सुबह हुए भीषण गैस टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 43 घायलों का उपचार एसएमएस चल रहा है। इस टैंकर ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। समूचे क्षेत्र मातम पसरा हुआ है। घटना इतनी भयावह थी कि कई सौ मीटर दूर खड़े वाहन बडी संख्या में जलकर खाक हो गए हैं।  

सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

सीएम भजनलाल ने इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए तथा घायलों के लिए 1 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही अस्पताल प्रशासन, डॉक्टरों को त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश देते हुए कहा है कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न हो।

PMO कर चुका मुआवजे का एलान

इससे पहले घटना की भयावहता और भारी जानमाल की क्षति की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री कार्यालय भी सक्रिय रूप से राज्य सरकार के साथ सहयोग में आ गया। कार्यालय की ओर से जारी एक संदेश में घटना पर गहरा दुख जताते हुए तत्काल मुआवजे की घोषणा कर दी गई थी। केंद्र की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए तथा घायलों के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा कर दी गई थी।

मृतकों की पहचान हुई मुश्किल

घटना की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि टैंकर में ब्लास्ट के बाद सड़क के दोनों ओर कई सौ मीटर तक खड़े वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे जहां तहां खड़े लोगों भी बड़ी संख्या में झुलस गए हैं। एसएमएस अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि मरने वाले 11 मृतकों में मात्र 6 की पहचान हो सकी है शेष 5 की पहचान करनी है। 

ये भी पढ़ें:- जयपुर ब्लास्ट की 10 बड़ी बातें: 'पुष्पाराज' पेट्रोल पंप के पास धमाका...10 KM दूर तक दहला शहर, 40 गाड़ियां जलकर खाक

5379487