Rajasthan Traffic Police: रामनवमी के मौके पर राजधानी जयपुर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था डॉ रामेश्वर सिंह ने जानकारी दी कि यात्रा के लिए 13 एडिशनल डीसीपी और एक हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
बता दें कि उत्तर जिले में 11 एडिशनल डीसीपी, 5 एसीपी, 16 इंस्पेक्टर, 80 एएसआई, 400 जवान, 100 होमगार्ड और 3 आरएसी तैनात किए गए है। वहीं पश्चिम जिले में 1 एडिशनल डीसीपी, 2 एसीपी, 10 एएसआई, 50 जवान और 75 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही साउथ जिले में 1 एडिशनल डीसीपी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से रूट का सर्वे किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Milk Production: दूध उत्पादन में लंबी छलांग लगाने की तैयारी! सरकार के इस कदम से गौपालकों को होगा तगड़ा लाभ
यातायात में बदलाव
●शोभायात्रा के कारण रास्ते पर चलने वाले वाहनों को 15 मिनट पहले डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
● यात्रा के मार्ग में सभी वाहनों के लिए पार्किंग निषेध की गई है।
● यात्रा के दौरान घाट गेट चौराहा, सांगानेरी गेट, गलता गेट चौराहा, रामगढ़ मोड़, अजमेरी गेट, संजय सर्किल से मिनी और सिटी बसों का संचालन बंद रखा गया है।
● शोभायात्रा के दौरान गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड़ की ओर से आने वाले वाहनों को गलता गेट चौराहा से दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है।
● शोभायात्रा रवाना होने पर घाटगेट बाजार और चार दरवाजा से रामगंज चौपड़ की ओर आने वाले वाहनों को चार दरवाजा से सुभाष चौक और घाटगेट चौराहा से गुरुद्वारा मोड़, मिनर्वा चौराहा की ओर डायवर्ट किया गया है।
● साथ ही सांगानेरी गेट और रामगढ़ मोड की ओर से बड़ी चौपड़ की ओर आने वाले वाहनों को रामगढ़ मोड़ से धोबी घाट और सांगानेरी गेट से एमआई रोड पर डाइवर्ट करने का फैसला लिया गया है।
● वहीं रामनिवास बाग चौराहा से, नेहरू बाजार से और त्रिपोलिया टी-पॉइंट से वाहन ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगें।