Rajasthan News: जयपुर क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जयपुर में पुलिस आयुक्त के साथ जयपुर व्यापार महासंघ के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और योगेश दाधीच के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने यातायात से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
इस बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर अहम फैसले लिए गए:
1. जयपुर में फिलहाल व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ जो व्यवस्था चल रही है, वह सिर्फ शनिवार तक ही लागू रहेगी।
2. बैठक में रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किंग को आम जनता, दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा उपयोग में लाए जाने पर जोर दिया गया।
3. इस बैठक में इस बिंदु पर भी चर्चा की गई कि मुख्य मार्ग पर दुकानदारों अथवा व्यापारियों द्वारा वाहन खड़ी करके अतिक्रमण को न बढ़ाया जाए, बल्कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा किया जाए।
4. व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि चारदीवारी क्षेत्र के एक बाजार को मॉडल बाजार के रूप में विकसित किए जाने की प्रक्रिया में वे पूर्ण सहयोग करेंगे।
5. बैठक में निर्धारित किया गया कि चारदीवारी क्षेत्र में ई-रिक्शा को जोन वाइस चलाया जाएगा।
6. बैठक में सुझाव दिया गया कि रामनिवास गार्डन से जोरावर सिंह गेट तक अंडरपास बनवाया जाए और बड़ी चौपड़ पर अंडरग्राउंड मेट्रो पार्किंग बनवाने के सुझाव भी दिए गए।
मौके पर मौजूद थे कई दिग्गज:
इस बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी, जौहरी बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल और महामंत्री कैलाश मित्तल, हवा महल व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गांधी और संरक्षक ओम प्रकाश, सुभाष चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल और महामंत्री कमलेश शर्मा, चांदी की टकसाल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह और महामंत्री श्री सतपाल शर्मा, ब्रह्मपुरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल जोशी और महामंत्री बृजेश अग्रवाल, आतिश मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपत राय कांटे वाला आदि उपस्थित थे।