rajasthanone Logo
Jaipur Traffic: ट्रैफिक पुलिस द्वारा जयपुर के एमआई रोड से लेकर अजमेरी गेट तक 14 घंटे का वन वे किया गया है, यानी अब रात ग्यारह बजे तक अजमेरी गेट की तरफ आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इस फैसले के बाद एमआई रोड व्यापार मंडल के व्यापारियों ने विरोध जताया।

Jaipur Traffic: जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रात 11 बजे तक शहर के एमआई रोड पर 14 घंटे का वन वे किया गया है। बता दें कि शहर में सुबह नौ बजे से रात ग्यारह बजे तक अजमेरी गेट से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस के अफसरों का कहना है कि फिलहाल इसे प्रायोगिक तौर पर लागू किया है, लेकिन पिछले कई दिनों से बाजार में रात 11 बजे तक वन वे किया जा रहा है। 

दो घंटे बढ़ाई गई अवधि

गौरतलब है कि एमआई रोड पर बढ़ते यातायात को देखते हुए लगभग 25 साल पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुबह और शाम को एक-एक घंटे का वन वे करने का फैसला लिया था। इसके बाद इसे बदलकर सुबह नौ से दोपहर बाहरे बजे और शाम चार बजे से सात बजे तक का किया गया। एक बार फिर इसमें परिवर्तन किया गया था और सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक वन वे किया गया। अब फिर से इस समय में दो घंटे बढ़ाए गए है, यानी अब रात ग्यारह बजे तक अजमेरी गेट की ओर से वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: दौसा में संस्कृत महाविद्यालय का होगा निर्माण, 3500 नई भर्तियों की मिलेंगी बड़ी सौगात

व्यापारियों ने जताया विरोध

ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले से व्यापारियों में आक्रोश है। 14 घंटे के वन-वे को लेकर सोमवार को एमआई रोड व्यापार मंडल के व्यापारियों ने विरोध जताया और इसको लेकर बुलाई। एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि इस निर्णय के बाद 10 से 15 प्रतिशत व्यापारियों ने अपना कारोबार शिफ्ट कर लिया है, वहीं जो बचे है उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।

प्रायोगिक तौर पर की गई है व्यवस्था- ट्रैफिक पुलिस

इस मामले को लेकर जयपुर कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच ने बताया कि इलाके में रात में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर की गई है।

5379487