Jaipur Traffic: राजस्थान की आस्था से जुड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा उत्सव गणगौर इस साल भव्य अंदाज से मनाया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग व जयपुर पुलिस ने व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। गणगौर उत्सव के चलते आज यानी 31 मार्च और 1 अप्रैल को राजधानी जयपुर में दो दिनों तक सड़कों पर भारी जाम रहेगा, इसके लिए पुलिस ने शहरवासियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
निकाली जाएंगी गणगौर माता की शाही सवारी
होली के बाद राज्य के लोकपर्व गणगौर की शुरुआत की जाती है। अब इस उत्सव का अंतिम चरण चल रहा है, जिसमें जयपुर के सिटी पैलेस से गणगौर माता की शाही सवारी निकाली जाएंगी। इस सवारी में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे, जिसके कारण यातायात पर भारी प्रभाव देखने को मिल सकता है। यह यात्रा शहर के पोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम होते निकाली जाएंगी। शाम 6 बजे जनानी ड्योढ़ी से शुरू से यह सवारी निकाली जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Chief Minister: प्रधानमंत्री ने किया जल संरक्षण संचय जन-भागीदारी अभियान का आह्वान, भजनलाल ने यशस्वी कहकर किया संबोधित
यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम
1. भारी भीड़ की संभावना के चलते मोरी से सिटी पैलेस तक सड़क पर बैरिकेडिंग की गई है।
2. आतिश मार्केट और सिटी पैलेस की तरफ आने-जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।
3. चीनी की बुर्ज की तरफ से आतिश मार्केट जाने वाली यातायात को भी अनुमति नहीं मिलेगी।
4. रामनिवास बाग चौराहा और न्यू गेट चौराहा से सभी प्रकार के यातायात पर बैन लगाया गया है।
5. बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की तरफ आने वाली यातायात को समानांतर मार्गों की तरफ डायवर्ट किया गया है।
6. छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की तरफ आने वाली यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
7. संजय सर्किल से चांदपोल बाजार की तरफ यातायात को संजय सर्किल से संसार चंद्र रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
8. ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से चौगान चौराहा होते हुए वाहनों को ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से माउंट रोड व चौगान चौराहा से 12 भाइयों के चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
9. ताल कटोरा से चौगान चौराहा की तरफ वाहनों को ल कटोरा से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से आने जाने की अनुमति होगी।
10. वहीं गढ़ गणेश चौराहे से चौगान स्टेडियम की तरफ भी यातायात को नाहरी का नाका की ओर डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है।