rajasthanone Logo
Rajasthan News: गुलाबी नगरी जयपुर अब एक नई तर्ज पर लोगों के सामने आने वाली है। हाईटेक सिटी के रूप में जयपुर को स्थापित किया जाएगा। यहां पर फाइनेंशियल मैनेजमेंट, आईटी, फिनटेक जैसे संस्थानों के स्थापित होने से लोगों को भी काफी फायदा होने वाला है।

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर को हाईटेक सिटी बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि, हाईटेक सिटी को साइबराबाद और अहमदाबाद की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। अहमदाबाद के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी और हैदराबाद के साइबराबाद की तर्ज पर जयपुर की हाईटेक सिटी लोगों को काफी पसंद आने वाली है। 

कंपनियों ने किया निवेश 

हाईटेक सिटी का एक प्रेजेंटेशन तैयार किया गया था। जिसमें दिखाया गया कि इसमें लोगों को लाभ और रोजगार मिलेगा। प्रेजेंटेशन के दौरान सिटी की कनेक्टिविटी, मिक्स यूज जोनिंग, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इसके अलावा इस सिटी को पहचान देने के लिए कंपनियों ने निवेश भी किया। 

लोगों को होगा फायदा 

हाईटेक सिटी के प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया कि, इसमें निवेश को डेवलपर से सीधा संपर्क होगा और लोगों को काफी फायदा होगा। बता दें कि, अहमदाबाद के गिफ्ट सिटी में अभी तक 450 से अधिक कंपनियां है और यहां पर 20,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। इसी तरह जयपुर की हाईटेक सिटी भी युवाओं के रोजगार के लिए उभर कर सामने आने वाली है।

 हाईटेक सिटी में भविष्य में भी देश-विदेश की कंपनियां निवेश करती है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा आईटी हब, साइबर सिटी जैसे कई स्टार्टअप भी शुरू किए जाएंगे।

5379487