rajasthanone Logo
जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों को बिजली की पावर कट अथवा ब्लैकआउट की किसी भी स्थिति से बचाने के लिए शहर के 220 केवी के ग्रिड को अत्यधिक मजबूत बनाने पर कार्य किया जा रहा है।

Jaipur Under Scorching Heat: राजस्थान की राजधानी जयपुर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनाने की दिशा में जयपुर बिजली प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। आने वाली गर्मियों को देखते हुए जयपुर शहर को पावर कट तथा किसी भी प्रकार की ब्लैक आउट की समस्या से बचाने के लिए प्रसारण तंत्र के इंजीनियर तथा अधिकारी दिन-रात लगे हुए हैं। बता दें जयपुर शहर में लगभग 15 लाख से अधिक विद्युत कनेक्शन है, जिसका लोड ग्रिड पर भारी पड़ने लगा है। इसी को समय रहते दुरुस्त करने के उपाय किए जा रहे हैं।

जानें क्या है तैयारी

प्रसारण निगम के अधिकारियों के अनुसार जयपुर शहर को बिजली की पावर कट अथवा ब्लैकआउट की किसी भी स्थिति से बचाने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में 220 केवी के ग्रिडों को अत्यधिक मजबूत बनाने पर कार्य कर रहे हैं। इस दिशा में जहां इंदिरा गांधी नगर स्थित 220 केवी ग्रिड पर 160 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर को इंस्टॉल कर दिया गया है। वहीं 7 अप्रैल को एक और दूसरे 160 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को इंस्टॉल कर दिया जाएगा, जिससे 2 पावर ट्रांसफॉर्मर हो जाने से गर्मियों में लोड बढ़ने का खतरा तथा ब्लैक आउट की स्थिति से बाहर आ जाएंगे।

ब्लैकआउट से इन इलाकों की मिलेगा छुटकारा

प्रसारण निगम के अभियंताओं के अनुसार जयपुर के इंदिरा गांधी नगर की 220 केवी ग्रिड से शहर की लगभग 35 प्रतिशत क्षेत्र को कवर देता है। 2 पावर ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल हो जाने से जवाहर नगर, मालवीय नगर, जगतपुरा, सीतापुरा, पुराना घाट, खोह- नागोरियान, विधानसभा, पांच बत्ती क्षेत्र सहित सचिवालय तथा हाईकोर्ट की एरिया को किसी भी प्रकार के ब्लैकआउट से बचाया जा सकेगा। बता दें प्रसारण निगम की टीम में जयपुर के अधीक्षण अभियंता आर. सी. महावर,  अधिशासी अभियंता जे.के. बिल्खा, सहायक अभियंता बी.के. कुशवाह तथा अधिशासी अभियंता इंद्रपाल मीणा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Diwas 2025: राजघरानों के शौर्य की पहचान से राजस्थान बनने की कहानी, जानें 7 चरणों का स्वर्णिम सफर

5379487