Jaipur Jaldhara : राजस्थान अपनी तपती गर्मी किसी से छुपी नहीं है। गर्म प्रदेशों में इसका नाम शामिल है। हर साल यहां रिकॉर्ड ब्रेक गर्मी पड़ती है। इस प्रदेश में जलधारा होना किसी वरदान से काम नहीं है। जब लोग तपती गर्मी से जूझने लगते है तब ये जलधारा राहत का एहसास देती है। गर्मी में सुकून से भर देती है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जे.एल.एन. मार्ग पर स्थित “जलधारा” है। यह जगह पर्यटकों को अपनी शीतलता और प्राकृतिक सौंदर्य से शिमला मालानी जैसा अनुभव कराती है। यहां आने वाले पर्यटकों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलती है। भीषण गर्मी में उनके लिए जलधारा वरदान साबित होती है।
गंदे पानी से बना टूरिस्ट स्पॉट
इस जलधारा की खासियत है कि गंदे पानी को रिसाइकल कर पर्यावरण के हिसाब से इसका उपयोग किया जाता है। पहले जहां पानी की गंदगी और दुर्गंध से लोगों को परेशानी हो रही थी। अब यह टूरिस्ट स्पॉट बन चुकी है। लोग यहां गर्मियों में सुकून के लिए भी आते हैं।
50 फीट नीचे बहती जलधारा
यह जलधारा जमीन से लगभग 50 फीट नीचे मौजूद है। इसके चारों ओर पेड़ पौधे लगे हुए हैं जो शीतलता प्रदान करते हैं। जलधारा आधी किलोमीटर लंबी है। यहां के फव्वारे, खूबसूरत मूर्तियां और हरे भरे वातावरण सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है।
जयपुर में छुपा है मिनी मेघालय
बारिश के मौसम में इस जलधारा की खूबसूरती देखने लायक होती है। यहां आने वाले पर्यटकों को यह जलधारा अपनी तरफ मोहित कर लेती है। इसके झरने और चारों तरफ पेड़ पौधे लगे हुए है। बारिश में यहां का नजारा देखने लायक होता है जिस कारण से इसे मिनी मेघालय कहते है। यहां घूमने का टाइमिंग 9:00 बजे से लेकर रात को 10:00 बजे तक है। टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति ₹15 है और वीकेंड में बढ़कर ₹30 हो जाता है। 5 वर्षों के बच्चों के लिए टिकट बिल्कुल फ्री है।
ये भी पढ़ें...Chamunda Mata: सीढ़ियां चढ़ो और मन्नत पाओ, माता के इस दरबार का चमत्कार...100 साल पुराने इस मंदिर की अद्भुत कहानी