rajasthanone Logo
Rajasthan News: जेडीए 3 आवासीय योजनाओं की आंवटन प्रक्रिया के बाद अब 3 नई गंगा, यमुना, सरस्वती नाम से आवासीय योजनाएं ला रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपना घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है।

Rajasthan News: रामनवमी के दिन जयपुर विकास प्राधिकरण(JDA) शहर वासियों के लिए बड़ा तोहफा देने जा रहा है। जिसमें आम आदमी को अपना घर खरीदने का मौका मिलेगा। 3 आवासीय योजनाओं की आंवटन प्रक्रिया के बाद अब 3 नई गंगा, यमुना, सरस्वती नाम से आवासीय योजनाएं ला रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपना घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है।

कहां विकसित की जाएंगी कॉलोनियां
बता दें इन योजनाओं को राजस्थान दिवस के अवसर पर लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन दो योजनाओं का रेरा रजिस्ट्रेशन नहीं होने से इन तीनों योजनाओं में देरी हुई। जानकारी के मुताबिक़ अब रेरा रजिस्ट्रेशन होने के बाद अप्रैल में तीनों योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। ये तीनों योजनाएं बस्सी, चाकसू और दौलतपुरा में ये कॉलोनियां विकसित की जाएंगी।
कितनी होगी क़ीमत?
इन तीनों योजनाओं के तहत 775 भूखंडों की लॉटरी निकाली जाएगी। इन योजनाओं में 11 हजार से 15500 रुपए आरक्षित दर रखी गई है, जो अलग-अलग श्रेणी के लिए 50 से 110% प्रतिवर्गमीटर के दर से आवंटन किया जाएगा। 

दौलतपुरा में सरस्वती विहार
तीनों योजाओं में सबसे बड़ी आवासीय योजना सीकर रोड पर बैनाड़ दौलतपुरा स्थित रामपुरा डाबड़ी सरस्वती विहार होगी। इसमें 313 भूखंड हैं। इसकी रिजर्व प्राइस 11 हजार रुपए प्रतिवर्गमीटर रहेगी। योजना में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 95, एलआईजी में 74, एमआईजी-ए 66, एमआईजी-बी में 48 ओर एचआईजी श्रेणी में 30 भूखंड होंगे। यह योजना टाटियावास टोल से आगे होगी। रेरा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है।  

बस्सी में गंगा विहार के होंगे 231 भूखंड
जोन-13 में बस्सी इलाके में गंगा विहार नाम से 231 भूखंडों की आवासीय लॉन्च किया जाएगा। इसमें इंडब्ल्यूएस श्रेणी में 131, एलाईजी 36, एमाआईजी-ए में 65 भूखंड होंगे। योजना में आरक्षित दर 14 हजार प्रति वर्गमीटर रहेगी। इसका रेरा रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

और पढ़ें...राजस्थान दिवस: सीएम भजनलाल ने किसानों पर की तोहफों की बारिश, जानिए कौन-कौन सी दी सौगातें

चाकसू में 15500 रिजर्व प्राइज 
जोन-14 में टोक रोड पर यमुना विहार नाम से आवासीय योजना तैयार की गई है। जिसकी क़ीमत सबसे अधिक है। इसमें 232 भूखंड होंगे और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 43. एलआईजी श्रेणी के 66, एमआईजी ए 74, एमआईजी-बी-11 और एचआईजी श्रेणी में 38 भूखंड रहेंगे। इसकी रिजर्व दर क़ीमत 15500 रुपए रखी गई है।

5379487