Jda New Village List: जयपुर विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। जेडीए में नए गांवों को शामिल किया जाएगा। जेडीए की ओर से राजस्थान सरकार के पास संबंधित फाइलें भेजी जा चुकी है। जैसे ही सरकार की ओर से अनुमति मिलती है, जेडीए द्वारा शहर के विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। जेडीए में शामिल होने के बाद आसपास की जमीनों की कीमतें आसमान को छुएंगी।
जेडीए अधिकारियों के अनुसार जेडीए रीजन में 633 नए गांव शामिल करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। सरकार की स्वीकृति मिलने के बार जेडीए अधिसूचना जारी कर दी जाएंगी। नए रीजन को ध्यान में रखते हुए नया प्लान बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि अधिकृत समिति की ओर से पहले जेडीए रीजन में शहर के कुल 272 नए गांवों को शामिल करना प्रस्तावित किया गया था। इसके अंतर्गत जेडीए रीजन में मौजूदा 3 हजार वर्ग किलोमीटर से बढ़ाकर अब 4 हजार वर्ग किलोमीटर किया जाना प्रस्तावित था। शहर के चारों ओर विकास की संभावनाओं को देखते हुए इसका दायरा बढ़ाने पर विचार किया गया है। साथ ही समिति ने शहर के चारों ओर 100 किलोमीटर परिधि क्षेत्र का अध्ययन किया है।
जयपुर के विकास को लगेंगे नए पंख
इस क्षेत्र में मौजूद नगरपालिका मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय, रेलवे लाइन, अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, आर्थिक विकास केन्द्र, कन्वेंशन सेंटर, हवाई अड्डा, रिंग रोड, पर्यटन स्थल, तहसील मुख्यालय, राजमार्ग, औद्योगिक क्षेत्र, मंडियां आदि के कारण हो रही आर्थिक गतिविधियों व आस-पास के क्षेत्रों में होने वाली आर्थिक गतिविधियों को लेकर अध्ययन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Food Security Scheme: विभाग की लापरवाही के कारण राशन वितरण में हो रही देरी, 98,000 क्विंटल गेहूं गोदाम में सड़ रहे
ये होगा जेडीए का नया दायरा
- फिलहाल जेडीए रीजन में चौमूं, बगरू, बस्सी, वाटिका, जयपुर ग्रेटर नगर निगम, जयपुर हेरिटेज नगर निगम इलाके शामिल है। फैसला के बाद फागी नगर पालिका के नगरीय क्षेत्र के गांवों, शाहपुरा, जोबनेर, चाकूस और दूदू को भी इसमें शामिल किया जाएगा। बता दें कि इन नई नगर पालिकाओं की सीमा के क्षेत्र में नगर पालिका ही कार्य करेंगी।
- जेडीए रीजन टोंक रोड पर चाकसू के मास्टर प्लान की सीमा का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। अजमेर रोड पर दूदू के आस-पास तक और फागी रोड पर फागी के आस-पास तक.
- जेडीए रीजन में कालवाड़ रोड पर जोबनेर के मास्टर प्लान की सीमा को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
- सीकर रोड पर उदयपुरिया मोड़ के आस-पास तक और चौमूं रेनवाल रोड पर कालाडेरा तक।
- दिल्ली रोड पर शाहपुरा की सीमा तक और चौमूं अजीतगढ़ रोड पर सामोद के आस-पास तक।
- आगरा रोड पर जयपुर शहर की सीमा तक विस्तार किया जाएगा।
- जेडीए रीजन में शामिल होने वाले इन 633 नए गांवों का नियोजित विकास किया जाएगा।
- आवश्यकता के मुताबिक सार्वजनिक सुविधाएं व रोड नेटवर्क को भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।
- इन नए गांवों का भी लैंड यूज प्लान निर्धारित किया जाएगा। इससे गांवों में नियोजित बसावट हो सकेगी व सेक्टर प्लान निर्धारित होने से सड़कों के लिए भूमि भी आरक्षित की जा सकेगी।