rajasthanone Logo
JDA Housing Scheme: जयपुर में अगर आप अपने खुद के घर खरीदने की प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छे और बजट में घर खरीदने का सुनहरा मौका है। आप इसके लिए जल्द ही आवेदन कर दीजिए।

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी तीसरी आवासीय योजना की शुरू कर दी है, जिसका लॉन्च पटेल नगर के नाम से किया गया है। जेडीए योजना में 270 जमीन आवंटित कि जाएगी, इस योजना के लिए आज से ही ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है तो आप भी सके लिए आवेदन कर घर खरीदने का मौका पाएं।

आवासीय योजना के लिए आवेदन

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा DDA फ्लैट्स के लिए तीसरी आवासीय योजना की शुरूआत कर दी गई है जिसमें पहले दिन ही 180 लोगो द्वारा आवेदन कर दिया गया है। हालांकि, इस योजना में केवल दो ही श्रेणियां के आवंटन के लिए रखे गए हैं। जिसमें इस आवासीय योजना की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है। 

जेडीए स्कीम की लोकेशन

जेडीए स्कीम की लोकेशन रिंग रोड के नजदीक है, इस योजना में मध्यम आय वर्ग के लिए आवास भूखंड निर्धारित किए हैं। जिसे आगरा रोड पर बन रही हेरिटेज सिटी के पास बसाया जाएगा व आगरा रोड पर बगराना से 2.7 किलोमीटर दूर जोन-10 में खोरी-रोपाडा पर स्थित इस योजना के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 फरवरी निर्धारित की गई है, जिसमें आवेदनों की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी। इस योजना में एमआईजी केटेगरी भी आवेदन कर सकती है। 

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूखंड

इस योजना में जेडीए ने 76 से 120 वर्गमीटर साइज के 138 जमीन प्रदान की है, जिसकी आवासीय आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित की जाएंगी और 121 से 220 वर्गमीटर साइज के 132 भूखंड आवासीय आरक्षित दर का 105 फीसदी यानी 18,900 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किए जा रहे हैं।

इस योजना में अभी तक 180 से ज्यादा लोगों द्वारा आवेदन कर दिया गया है। जिसमें एमआईजी 'ए' के लिए 115 आवेदन व एमआईजी 'ब' के लिए 56 आवेदन किए गए है। वहीं जेडीए की गोविंद विहार योजना के लिए अब तक 29 हजार 751 व अटल विहार योजना के लिए 26 हजार 64 लोगों ने आवेदन किए हैं। 

इसे भी पढ़े:- राजस्थान का ये शहर बनेगा हाईटेक सिटी, आइटी...फिनटेक जैसी कंपनियों को करेंगे स्थापित

5379487