rajasthanone Logo
Jaipur Development Authority Plots: जयपुर डिवेलपमेंट ऑथोरिटी (JDA) भूखंडों की सभी जानकारी को ऑनलाइन अपलोड करने वाला है। जिससे जब भी किसी भूखंड की खरीद बेच होगी तो, जानकारी ऑनलाइन अपडेट हो जाएगी।

Jaipur Plot Information Online: JDA (जयपुर विकास प्राधिकरण) जयपुर में एक बड़ा अच्छा काम करने जा रहा है। जिससे केवल एक क्लिक में पता चल जाएगा कि कौनसा भू खंड किसके नाम पर है। इस प्रकार से सभी भूखंडों की कुंडली तैयार की जा रही है। कार्य इतना सुचारू रूप से होगा कि अगर कोई व्यक्ति अपना भूखंड किसी ओर को बेचता है तो खरीदने वाले व्यक्ति का नाम वेबसाइट पर ऑटो अप टू डेट हो जाएगा।

JDA के अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट को 2025 के मास्टर प्लान के जरिए इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि जयपुर के सभी भूखंडों की समस्त जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी। ई-पंजीयन पोर्टल के जरिए भूखंड का हस्तांतरण होगा और इसी प्रकार बाद में भी भूखंड के मालिक का नाम अपडेट होता रहेगा। 

क्या होगा फायदा?

ई-पंजीयन पोर्टल से भूखंड बेचने के बाद भूखंड मालिक का नाम JDA के CPRMS (सेंट्रलाइज प्रॉपर्टी रिपोजिटरी मैनेजमेंट सिस्टम) में जुड़ जाएगा। इसके बाद जब भूखंड खरीदने वाले व्यक्ति को भूखंड अपने नाम करवाने के लिए JDA नहीं आना पड़ेगा। भूखंड की रजिस्ट्री और कागज़ों के सत्यापन के लिए JDA ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

केवल ई-पंजीयन पोर्टल के जरिए CPRMS में अपडेशन होगा और JDA में भूखंड मालिक का नाम हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से खरीद प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों कम होंगी और हस्तांतरण की प्रक्रिया सुलभ हो जाएगी। जिससे फर्जी या नकली कागजों से भूखंड हस्तांतरण पर अंकुश लगेगा। 

जल्द शुरू हो जाएगी प्रक्रिया

JDA जल्द ही अपनी योजनाओं और अनुमोदित योजनाओं के सभी भूखंडों की जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड करेगा। आनंदी (JDA आयुक्त) ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि JDA की IT शाखा 90 ए पोर्टल, ई-पंजीयन पोर्टल और ई-धरती पोर्टल को जल्द ही एक साथ जोड़े। अधिकारियों का लक्ष्य है कि सभी काम 39 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें -Bharatpur development authority: भरतपुर की इन 3 तीन कॉलोनियों के 150 मकानों पर चलेगा प्राधिकरण का बुलडोजर...जानें वजह

5379487