rajasthanone Logo
Jhunjhunu District Collector: राजस्थान में लगातार तपती गर्मी को देखते हुए झुंझुनूं प्रशासन द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा द्वारा स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

Jhunjhunu District Collector: राजस्थान में बढ़ते तापमान और हीट वेव को देखते हुए झुंझुनूं प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। आमजन को जल संकट से बचाने और जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा अहम कदम उठाए गए है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने इसके संबंध में आदेश जारी किया है। 

आदेश के मुताबिक जिले के सभी लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग यानी पीएचईडी के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया गया है। जिले में लगातार पेयजल व्यवस्था पर निगरानी रखने और समस्या पड़ने पर तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। 

ये भी पढ़ें:- Under 20 National Wrestling Competition: 20 अप्रैल से कोटा में शुरू होगी कुश्ती प्रतियोगित, 600 से अधिक पहलवान लेगें हिस्सा
 
बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया फैसला 

कलेक्टर रामावतार मीणा ने जारी आदेश में साफ कहा है कि जिले में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जल स्त्रोतों पर लगातार दबाव की स्थिति बन रही है। इससे जल संकट की आशंका पैधा हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, यह आवश्यक है कि जल आपूर्ति व्यवस्था में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा, साथ ही पूरी तरह से मुस्तैद रहना जरूरी है। 
 
बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसी प्रकार की कोई शिथिलता

उन्होंने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता या फिर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
 बिना परमिशन ऑफिस से बाहर जाने पर भी रोक 

बता दें कि छुट्टी रद्द के साथ-साथ बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कोई अधिकारी या कर्मचारी ऑफिस छोड़कर बाहर भी नहीं जा सकेगा। यदि किसी कारणवश अवकाश की जरूरत होती है तो उसे जिला कलेक्टर को पूर्व अनुमति प्राप्त करना जरूरी होगा। साथ ही छुट्टी के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारी को स्पष्ट कारण बताना अनिर्वाय होगा।

5379487